जबलपुर: विस चुनाव कराने वालों को मिलेगा टीए, डीए
- पेरेंट्स संस्थान को टीए-डीए भुगतान के निर्देश दिए थे।
- एनडीजीबीजीओए (खमरिया शाखा) द्वारा मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया था।
- पीएम डीए का भुगतान किया जाएगा।
Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-29 09:47 GMT
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आयुध निर्माणी खमरिया के उन अधिकारियों को जो विधानसभा चुनाव में लगाए गए थे, उन्हें पीएम डीए का भुगतान किया जाएगा। पूर्व में यह व्यवस्था नहीं थी।
विधानसभा चुनाव कराने वाले अधिकारियों को चुनाव आयोग मानदेय प्रदान करता है लेकिन टीए-डीए का भुगतान नहीं किया जाता था। चुनाव आयोग ने इस बार पेरेंट्स संस्थान को टीए-डीए भुगतान के निर्देश दिए थे।
इसे लेकर एनडीजीबीजीओए (खमरिया शाखा) द्वारा मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया था। मुख्य महाप्रबंधक ने टीए-डीए देने के निर्देश गुरुवार को जारी कर दिए हैं। संगठन के प्रेसिडेंट मदन गोपाल गर्ग, सेक्रेट्री धीमान दत्ता, एम. खिल्लर, एसएल यादव, आरएन यादव, अरुण सिंह आदि ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है।