छग में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद जीआरपी के हत्थे चढ़ा चोर गिरोह
सदस्यों को छग पुलिस के हवाले किया, मिली बड़ी सफलता
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बसंतपुर जिला राजनांद गाँव (छग) से चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए गिरोह के सदस्यों को जीआरपी व सीबीआई ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ लिया। इस गिरोह से बड़ी संख्या में सोने-चाँदी के जेवरात व 5 लाख रुपए नकद जब्त किए गए हैं। जेवरात व नकद सहित 11.30 लाख की सामग्री आँकी जा रही है। जीआरपी ने पकड़े गए सभी सदस्यों को छग पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा इस बात की जानकारी प्रेषित की गई थी कि वहाँ से कुछ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद आरोपी जबलपुर की ओर भागे हैं। इस सूचना के बाद जीआरपी स्टाफ प्रकाश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र पटेल, एमएल द्विवेदी, गणेश तिवारी, परशुराम यादव, देवेंद्र सिंह, अजीत सिंह सहित अन्य की एक टीम गठित कर स्टेशन पर निगरानी बढ़ाई गई। जाँच के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर कुछ युवक संदिग्ध हालत में नजर आए। उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया। थाना प्रभारी श्री यादव ने बताया कि पकड़़े गए युवकों में राजा खान निवासी कबूलपुरा बदायूं यूपी, फिरोज खान निवासी मल्लूपुरा मुजफ्फरपुर, शाहरूख खान निवासी सौदा मोहल्ला यूपी शामिल हैं। इनसे सोने-चाँदी के जेवरात के साथ 5 लाख 63 हजार 5 सौ रुपए नकद बरामद किए गए हैं।