जबलपुर: गणतंत्र दिवस समारोह में होंगी 10 झाँकियाँ, कर्मी होंगे पुरस्कृत

तैयारियों को लेकर हुई बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-09 11:57 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर| गणतंत्र दिवस के मौके पर 10 झाँकियाँ होंगी और उन्हें मैदान में ही एक लाइन से लगाया जाए ताकि जो लोग परेड के दौरान झाँकियाँ नहीं देख पाएँ वे बाद में इनका अवलोकन कर सकें। समारोह के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए विभागों से नाम माँगे गए हैं। यह समारोह पूरे उल्लास के साथ मनाया जाए। उपरोक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दिए।

बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, एडीएम श्रीमती मिशा सिंह, शेर सिंह मीणा, नाथूराम गौंड सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस का समारोह भव्य व गरिमामय रूप से मनाया जाए और इसकी पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाए। यदि कोई विशेष परिस्थिति नहीं बनती है तो पुलिस ग्राउंड में ही समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस बार के गणतंत्र दिवस में उन्होंने विशेष रूप से कहा कि फील्ड स्तर पर जो कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें पुरस्कार के लिए प्रस्तावित करें, ताकि पुरस्कृत करने का औचित्य भी रहे।

Tags:    

Similar News