जबलपुर: मुंबई के साथ देश के प्रमुख शहरों के लिए भी सीधी उड़ानों की है जरूरत

  • राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के साथ विमान कंपनियों के अधिकारियों से दिल्ली में की मुलाकात
  • खासकर जबलपुर से जो फ्लाइट बंद की गई है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चालू किया जाना चाहिए।
  • जबलपुर से देश के विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट चालू करने का आश्वासन भी दिया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-01 08:49 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।  जबलपुर से मुंबई के अलावा देश के प्रमुख शहरों बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, पुणे के लिए नियमित व सीधी उड़ानें चालू हों इसके लिए राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक ने दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव वुमलुनमंग वुलनम और एलाइंस एयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत सूद, अकासा एयर लाइंस के अधिकारियों से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने जबलपुर से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने चर्चा की। राज्यसभा सांसद श्रीमती बाल्मीक ने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से जबलपुर से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने एविएशन सेक्टर के अधिकारियों और लगभग सभी निजी एयरलाइंस के अधिकारियों के सम्पर्क में हैं, मगर चुनावी व्यस्तता के कारण दिल्ली नहीं जा पाई थीं।

इस दौरान उनकी मोबाइल के माध्यम से लगातार इंडिगो, स्पाइस जेट और अकासा व अन्य एयरलाइंस के अधिकारियों से विस्तार में चर्चा हो रही थी। इस चर्चा में सभी ने जबलपुर से देश के विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट चालू करने का आश्वासन भी दिया है।

श्रीमती बाल्मीक का कहना है कि बात केवल जबलपुर से मुंबई के लिए डेली फ़्लाइट की नहीं है, बल्कि जबलपुर को देश के कई बड़े शहरों जैसे बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, पुणे के लिए भी सीधी उड़ानों की जरूरत है।

खासकर जबलपुर से जो फ्लाइट बंद की गई है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चालू किया जाना चाहिए। राज्यसभा सांसद श्रीमती बाल्मीक ने कहा कि जबलपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई गई है। इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ जबलपुर की जनता और यहाँ के फ्लायर्स को मिलना चाहिए। यह शहर व्यापार के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्पूर्ण है। यहाँ की आबादी के हिसाब से जबलपुर की एयर कनेक्टिविटी देश के लगभग सभी शहरों से सीधी होना चाहिए।

Tags:    

Similar News