जबलपुर: टेलीकाॅम फैक्ट्री की जमीन पर हजारों पेड़ जो 70 साल तक पुराने
- 70 एकड़ भूमि पर जैव विविधता किस तरह एरिया की आबाेहवा बेहतर बनाए है इसका मौके पर आकलन करेंगे एक्सपर्ट
- सिटीजन फाॅर नेचर जैसी संस्था से जुड़े जानकार इस टीम में शामिल होंगे।
- इस जमीन पर चिड़ियों की 120 से अधिक प्रजातियाँ हैं जो अपना मूवमेंट पूरे समय करती हैं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। टेलीकाॅम फैक्ट्री की जमीन पर जैव विविधता कैसी है, इसको इसी से समझा जा सकता है कि इस जमीन पर जो हजारों की संख्या में पेड़ लगे हैं उनमें सैकड़ों की संख्या में ऐसे पेड़ भी हैं जो 60 से 70 साल तक पुराने हैं। इस जमीन पर चिड़ियों की 120 से अधिक प्रजातियाँ हैं जो अपना मूवमेंट पूरे समय करती हैं।
शहर के इसी एरिया में आकलन यहाँ तक हैं कि 300 किस्मों की चिड़ियाँ हैं जो प्रकृति की अनुकूलता को बनाए हुए हैं। कीट पंतगों के खात्मे के लिए इन चिड़ियों की प्रजातियों का संरक्षित रहना जरूरी है। इसके लिए टेलीफाॅम फैक्ट्री में लगे पेड़ पहले संरक्षित होने चाहिए।
भूमि में किस तरह की जैव विविधता है इसके आकलन के लिए प्रकृति प्रेमी और एक्सपर्ट की टीम फैक्ट्री एरिया में जाकर पूरा आकलन करेगी। जबलपुर पर्यावरण संरक्षण मंच के डॉ. पवन स्थापक के अनुसार इस टीम में तितलियों, चिड़ियों, पक्षियों का सभी तरह का डाटा तैयार किया जाएगा।
सिटीजन फाॅर नेचर जैसी संस्था से जुड़े जानकार इस टीम में शामिल होंगे। डॉ. आमिर नसीराबादी के अनुसार पूरे एक्सपर्ट शनिवार को जुटकर पूरा विवरण मौके पर तैयार करेंगे।
हिंदू महासभा ने दूर संचार मंत्री को लिखा पत्र
राष्ट्रीय हिंदू महासभा ने दूर संचार मंत्री को एक पत्र लिखकर टेलीकॉम फैक्ट्री की जमीन व ग्रीनरी को बचाने का आग्रह किया है। इसको लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष डॉ. अरुण पांडे, बीपी शुक्ला, शैलेंद्र चौरसिया, अशोक शिवहरे, बृजेश शुक्ला, विपिन पाठक, डॉ. हरीश पाठक, डॉ. भारती पाठक, पुष्पलता त्रिपाठी, एसपी दुबे आदि ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जमीन बचाने के लिए अंतिम समय तक संघर्ष किया जाएगा।
नगर वन घोषित कर दिया जाए
अभिभावक उपभोक्ता मंच ने कहा कि फैक्ट्री की भूमि को नगर वन घोषित कर दिया जाए। संगठन के पदाधिकारी प्रफुल्ल सक्सेना, राकेश चक्रवर्ती, बृजेश चतुर्वेदी, गोपाल पाराशर, मयंक राज, विनोद पांडेय, अंकित गोस्वामी, देवेन्द्र आदि ने कहा कि भूमि के बिकने के साथ इसका उपयोग व्यावसायिक होगा, इसका आशय यही है कि इसमें लगे पेड़ों को काट दिया जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत इसको नगर वन घोषित कर दिया जाए।
सड़कों पर किया जाएगा प्रदर्शन
स्नेह नगर कॉलोनी परफेक्ट एन्क्लेव वासियों ने कहा कि यदि दूर संचार विभाग अपना निर्णय नहीं बदलता है तो इसको लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन िकया जाएगा। समिति के अशोेक नामदेव, पंकज नवाथे, रवि शर्मा, सुबीर सेन गुप्ता, सुनील शर्मा, सुनील चौधरी, अजय मालवीय आदि ने सभी से सहयोग की अपील की है।
भावी पीढ़ी के लिए कुछ छोड़कर जाएँ
शहीदे आजम सरदार भगत सिंह युवा विचार मंच के तजिन्दर टीटू व डिंपी बिंद्रा ने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अच्छा पर्यावरण छोड़कर जाना होगा। इसके लिए जरूरी है शहर के अंदर ही फैक्ट्री की भूमि और इसमें लगे पेड़ों को बचाएँ। यहाँ पर एक बड़ा पार्क बना दिया जाए।
दूरसंचार मंत्री के नाम जीएम को ज्ञापन
अखिल आर्यावर्त संघ, अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री पं. कन्हैया रामकृष्ण तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दूर संचार मंत्री के नाम बीएसएनएल जीएम को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले की जनता में टेलीकाॅम फैक्ट्री की भूमि को बेचने के निर्णय को लेकर आक्रोश है।
इस निर्णय को हर हाल में बदला जाना चाहिए। फैक्ट्री की भूमि ग्रीन पार्क के रूप में विकसित की जाए जिससे आने वाली पीढ़ियों को भी शुद्ध वायु और वातावरण प्राप्त होता रहे। इस अवसर पर आशीष विश्वकर्मा, दीपक दुबे, सोनू सतनामी, रोशन गौतेल, राज विश्वकर्मा, राजकुमार चौहान, आलोक सिंह, दिलीप वर्मा, सपना परिहार, ओमकार पटेल, लखन पटेल, ब्रह्मानंद दुबे, आकाश सप्रे, रोहित बैन, अभिषेक सिंह, विकास भारद्वाज, मनोज पासी, राहुल गुप्ता इत्यादि आधा सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित थे।