जबलपुर: पॉश एरिया की सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, चलना हुआ मुश्किल

  • अहिंसा चौक से कचनार गेट तक की सड़क के हाल बेहाल आए दिन हो रहे हादसे
  • निकलना हुआ दुश्वार, जिम्मेदार बने बेपरवाह
  • इससे रोड पर गिट्टी बिखरी पड़ी है, जिससे आवागमन में भी असुविधा हो रही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-19 09:39 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। विजय नगर को शहर के पॉश एरिया में गिना जाता है। इसके बाद भी यहाँ अहिंसा चौक से कचनार सिटी गेट तक की सड़क दुर्दशा का शिकार है। पिछले कई सालों से सड़क की मरम्मत तक नहीं की गई है।

हालत यह है कि सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। इससे यहाँ से गुजरने वाले वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। करीब चार माह पहले सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू हुआ, लेकिन वह भी बंद कर दिया गया है। इससे रोड पर गिट्टी बिखरी पड़ी है, जिससे आवागमन में भी असुविधा हो रही है।

पोल शिफ्टिंग का काम अधूरा होने के कारण यहाँ के रहवासियों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी सत्येन्द्र शुक्ला ने बताया कि लम्बे समय से कचनार गेट से अहिंसा चौक तक की सड़क खराब है।

सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसके बाद भी मरम्मत कार्य नहीं कराया गया। लोग करीब 5 वर्ष से इसी तरह की परेशानी झेल रहे हैं। अब सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। कई स्थानों पर गिट्टी डाल दी गई है, जिससे निकलना मुश्किल हो गया है।

यही गिट्टी सड़क पर भी आ जाती है, जो तेजी से वाहनों के गुजरने के दौरान उचटती है, जिससे राहगीर घायल हो रहे हैं।

पौने पाँच करोड़ से हो रहा सड़क का निर्माण

जानकारी के अनुसार सड़क चौड़ीकरण का काम पौने पाँच करोड़ रुपए की लागत से करीब चार माह पहले शुरू किया गया था, लेकिन अब यह कार्य बंद कर दिया गया है। क्षेत्रीय पार्षद के अनुसार शिवरात्रि के पूर्व सड़क का पूरा निर्माण नहीं हो सकता था।

इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर काम को रोक दिया गया था। क्षेत्रीय लोगों को कहना है कि सड़क न बनने से काफी परेशानी हो रही है।

Tags:    

Similar News