अब नई परेशानी: सड़क को बना लिया पार्किंग, मुसीबत में राहगीर
- फ्लाईओवर के मदन महल चौक से एलआईसी एंड और रानीताल से स्टेशन के बीच वाले हिस्से में अराजकता से लग रहा है जाम
- चौड़ी सड़क के कुछ हिस्सों में लाइन से कारें, लोडिंग ऑटो व जीप खड़ी कर दी जाती हैं।
- इसी दौरान मेट्रो बस या एक साथ कई कारों का आवागमन होता है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर विकास को लेकर बनने वाली योजनाओं पर यहीं के लोग पलीता लगाते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण दमोहनाका से मदन महल के बीच बनाए गए फ्लाईओवर के नीचे वाले हिस्से में देखा जा सकता है।
शहर को जाम से निजात दिलाने हेतु फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है, जिसके ऊपर-नीचे दोनों हिस्सों में फोर-लेन सड़क बनाई गई है। महानद्दा से एलआईसी एंड तक एक हिस्से को कुछ माह पूर्व शुरू कर दिया गया था और अक्टूबर तक पूरे फ्लाईओवर में वाहनों की आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन नीचे वाले हिस्से में अभी से अराजकता का माहौल शुरू हो गया है, क्योंकि लोगों ने सड़क पर ही कार व लोडिंग गाड़ियों की पार्किंग बनाना शुरू कर दी है। सबसे ज्यादा परेशानी मदन महल चौक से एलआईसी और रानीताल से मदन महल स्टेशन के पहले तक देखी जा सकती है।
दिन भर रहते हैं जाम के हालात
चौड़ी सड़क के कुछ हिस्सों में लाइन से कारें, लोडिंग ऑटो व जीप खड़ी कर दी जाती हैं। इसी दौरान मेट्रो बस या एक साथ कई कारों का आवागमन होता है, तो जाम लग जाता है। साथ ही सड़क के साथ बने फुटपाथ पर ठेले-टपरों में फल-सब्जी की दुकान लगने से पैदल चलने वालों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।