चार माह पहले खोदी सड़क फिर बंद कर दिया गया काम
स्टेट बैंक कॉलोनी सिंगल स्टोरी के हाल, लोगों को हो रही परेशानी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
विवेकानंद वार्ड के अंतर्गत स्टेट बैंक कॉलोनी सिंगल स्टोरी में चार महीने पहले जब सड़क का काम शुरू हुआ, तो वहाँ के लोगों को लगा कि चलो अब आवागमन के लिए अच्छी सड़क मिल सकेगी। सड़क का काम करने वाले ठेकेदार ने सड़क की खुदाई के साथ पुलिया का भी काम शुरू किया लेकिन उसने फिलिंग वर्क करने के बाद काम बंद कर दिया। अब हालत यह है कि कॉलोनी के लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। सड़क निर्माण के लिए कॉलोनी के लोग कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन काम शुरू नहीं हो पा रहा।
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि चार महीने पहले स्टेट बैंक कॉलोनी सिंगल स्टोरी में लगभग 16 लाख रुपए की लागत से लगभग 300 मीटर लंबी कांक्रीट सीमेंट सड़क का काम शुरू किया गया था। ठेकेदार ने सड़क और पुलिया की खुदाई कर फिलिंग वर्क का काम पूरा कर दिया। इसके बाद काम बंद कर दिया। सड़क पर जगह-जगह बारिश का पानी भरा हुआ है। पुलिया में केवल पाइप डाल दिया गया है। इससे अब लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
क्षेत्रीय पार्षद सोनिया रंजीत सिंह का कहना है कि सड़क का काम पूरा कराने के लिए कई बार निगमायुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। स्टेट बैंक कॉलोनी सिंगल स्टोरी की सड़क आम नागरिकों के लिए राहत की जगह आफत बन गई है। पार्षद ने कहा है कि सड़क निर्माण का काम जल्द पूरा कराया जाए, ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।
दुर्घटना का खतरा बढ़ा
सड़क खराब होने के कारण दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है। रात के समय कई वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके हैं। इसके बाद भी सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं किया जा रहा। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि सड़क निर्माण का काम जल्द पूरा किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को आवागमन में राहत मिल सके।
स्टेट बैंक कॉलोनी सिंगल स्टोरी की सड़क के ठेकेदार को काम चालू करने के लिए दो बार नोटिस दिया जा चुका है। यदि जल्द ही सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं किया जाता है, तो ठेका निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
-प्रदीप मरावी, प्रभारी इंजीनियर नगर निगम