जबलपुर: टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार की नीतियों के विपरीत

  • ग्रामीण क्षेत्र के लोग दोयम दर्जे का जीवन जीने को मजबूर हैं
  • पर्याप्त गुणवत्ता की बिजली सप्लाई नहीं
  • विद्युत नियामक आयोग के समक्ष मंगलवार को आपत्ति दर्ज कराई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-24 09:49 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। प्रदेश की विद्युत कंपनियों के टाइम ऑफ डे (टीओडी) टैरिफ वृद्धि के प्रस्ताव के विरुद्ध किसानों की ओर से भारत कृषक समाज द्वारा विद्युत नियामक आयोग के समक्ष मंगलवार को आपत्ति दर्ज कराई गई।

संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केके अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत आपत्ति में कहा गया है कि विद्युत कम्पनियाें द्वारा कृषि पंप, चेफ कटर, सीड मशीन, लिफ्ट इरीगेशन के पंप, मवेशियों के जल पंप, गौशालाओं के पंप आदि के लिए मासिक फिक्स चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है।

यह प्रदेश सरकार की ग्रामीण क्षेत्र के लिए किसानों को उद्योग-धंधों को प्रोत्साहित किये जाने तथा दी जाने वाली सुविधाओं की मनसा के विपरीत है। इससे उनकी लागत में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि होगी। पर्याप्त गुणवत्ता की बिजली सप्लाई नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग दोयम दर्जे का जीवन जीने को मजबूर हैं।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कब तक भेदभाव किया जाएगा। उन्होंने विद्युत नियामक आयोग से आग्रह किया है कि जनसुनवाई में किसानों की ओर से विस्तार से न केवल उनका पक्ष रखने का अवसर दिया जाए।

Tags:    

Similar News