जबलपुर: रजा चौक और उसके आस-पास सरकारी जमीन पर चल रहा कब्जों का खेल, सिकुड़ गई सड़क

रियलिटी लेफ्ट टर्न पर भी चल रहीं दुकानें, निकलना मुश्किल लोगों ने कहा- शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-11 10:09 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रजा चौक मिल्क स्कीम रोड के आस-पास सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा करने का खेल चल रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि कागजों में हेराफेरी करके यहाँ पर सरकारी जमीन की फर्जी रजिस्ट्रियां तक कराई जा रही हैं। हालात ये हैं कि चौराहों पर लैफ्ट टर्न पर भी दुकानें लग रही हैं। अतिक्रमण के कारण रजा चौक से मिल्क स्कीम की तरफ जाने वाली सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। पूरा इलाका समस्या से परेशान है। नगर निगम और संबंधित विभागों में लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले और भी बुलंद हैं।

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि रजा चौक मिल्क स्कीम रोड पर दिन भर यातायात का अत्यधिक दबाव होता है। नगर निगम ने यहाँ पर व्यवस्थित सड़क बनाई है। सड़क के दोनों तरफ सरकारी जमीन है। इस सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर कब्जा किया जा रहा है। सांठगाँठ के चलते सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की बाकायदा रजिस्ट्री तक कराई जा रही है, ताकि नगर निगम और अन्य विभागों की आँखों में धूल झोंकी जा सके। सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होने से रोजाना यातायात बाधित हो रहा है। लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बायपास रोड का काम करती है यह महत्वपूर्ण सड़क

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि रजा चौक से मिल्क स्कीम रोड अधारताल से घमापुर के बीच बायपास सड़क का काम करती है। शहर से अधारताल की तरफ जाने वाले यदि रद्दी चौकी और बिरसा मुंडा चौक होते हुए जाते हैं, तो यहाँ पर उनको हैवी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही स्थिति अधारताल से घमापुर की तरफ जाते समय बनती है। यहाँ रहने वाले ज्यादातर लोग रजा चौक मिल्क स्कीम रोड का उपयोग बायपास सड़क के रूप में करते हैं। इसके बाद भी यहाँ से अतिक्रमण नहीं हटाए जा रहे हैं।

पिछले साल हटाए गए थे अब दोबारा हो गए कब्जे

न्यू आनंद नगर रजा चौक से मिल्क स्कीम रोड से नगर निगम द्वारा पिछले साल अतिक्रमण हटाए गए थे। इसके बाद सड़क पर यातायात सुगम और व्यवस्थित हो गया था। नगर निगम की लापरवाही के कारण यहाँ पर दोबारा अतिक्रमण कर लिए गए हैं। क्षेत्रीय नागरिकों की शिकायत पर नगर निगम ने यहाँ से अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी कर दिया है, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

आनंद नगर रजा चौक मिल्क स्कीम रोड पर अतिक्रमणों के चलते यातायात बाधित होने की शिकायत मिली है। जल्द ही यहाँ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

- सागर बोरकर, सहायक अतिक्रमण अधिकारी

Tags:    

Similar News