शिवालयों में गूँजे भोलेनाथ के जयकारे, निकली दिव्य शाही सवारी

-शहर के विभिन्न मंदिरों हुए आयोजन, बड़ी संख्या में पहुँचे भक्त

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-24 17:31 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिवालयों में भक्तों का ताँता लगा रहा। भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में सुबह होने से पहले ही जल अर्पित करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी कतारें नजर आईं। दिन भर घर-घर में धार्मिक अनुष्ठान होते रहे। बाबा टोला फकीरचंद अखाड़े के पास प्राचीन श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का अभिषेक पूजन दूध-दही, जल, बेलपत्र व सुगंधित इत्रों से किया गया।

भगवान भोले की दिव्य शाही सवारी निकली-

उज्जैन महाकाल की तर्ज पर सोमवार को शिव-शक्ति महाकाल खाटू श्याम मंदिर अहीर मोहल्ला गोरखपुर से भोलेनाथ की दिव्य शाही सवारी निकाली गई। भगवा ध्वजधारी युवा दल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। स्वामी हरिहर तीर्थ महाराज एक खुले वाहन पर सवार थे। विभिन्न धार्मिक राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह शाही सवारी का भव्य स्वागत किया। प्रमुख क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद शाही सवारी पुन: मंदिर में आकर संपन्न हुई। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री चंद्र कुमार भनोत, विधायक तरुण भनोत, गौरव भनोत, पार्षद जय लक्ष्मी प्रजापति, आयोजक बबलू यादव, पं. उमाकांत भार्गव, विजय साहू सहित बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल रहे।

बड़ी खेरमाई से निकली शाही सवारी-

जबलपुर माँ बड़ी खेरमाई भक्त परिवार द्वारा महादेव शिव शंकर की भव्य शाही सवारी निकाली गई। संस्था के सदस्यों ने बताया कि शाही सवारी के सफल आयोजन का यह प्रथम वर्ष रहा, जिसे लेकर शिव भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। शाही सवारी माँ बड़ी खेरमाई मंदिर से प्रारंभ होकर हनुमानताल सरोवर का भ्रमण करते हुए राजा रसगुल्ला, मिलौनीगंज, घोड़ा नक्कास, थाना हनुमानताल, दुर्गा चौक, मथुरा सेठ की बाड़ी, भानतलैया होते हुए इसका समापन माँ बड़ी खेरमाई मंदिर में पूर्ण हुआ। इस अवसर पर श्री माँ बड़ी खेरमाई मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद अग्रवाल, शशिकांत मिश्रा, अनिल पाल, जयकांत उपाध्याय, भक्त परिवार के अशित जायसवाल, मोहित रस्तोगी, शिवम राय, निखिल राठौर मौजूद रहे।

नर्मदा जल से भगवान गैबीनाथ का अभिषेक-

श्री गैबीनाथ मंदिर सेवा समिति पुरवा, श्री बद्रीनाथ मंदिर सेवा समिति पुरवा के संयुक्त सहयोग से श्रद्धालुओं द्वारा तिलवारा घाट से नर्मदा जल लाकर भगवान का अभिषेक किया गया। काँवडि़ए माँ नर्मदा का जल लेकर पैदल नंगे पाँव मंदिर तक पहुँचे। सैकड़ों भक्तों ने श्री बद्रीधाम शिखर पहुँच कर भगवान केदारेश्वर पर जलाभिषेक किया। इस दौरान काँवड़ यात्रा में समिति के सदस्य अभय शंकर प्यासी, डॉ. बीपी अवस्थी, अजय अवस्थी, हृदय पाठक, प्रदीप पटेल के साथ डॉ. अभिलाष पांडेय, राममूर्ति मिश्रा मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News