जबलपुर: लमती की दो काॅलोनियों के खसरों से हटा सीलिंग का दंश
- एक काॅलोनी का मामला लम्बित जबकि तीन जाँच में
- बाकी तहसीलों में भी चल रही प्रक्रिया
- मकानों और प्लॉटों के खसरों में सीलिंग प्रभावित दर्ज है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। राजस्व महाअभियान के दरमियान आम लाेगों को बड़ी राहत मिल रही है। जेडीए की काॅलोनियों में जिन लोगों के मकानों और जमीनों के खसरों के कॉलम 12 में सीलिंग प्रभावित का उल्लेख था अब उसे हटाया जा रहा है। इससे वर्षों से रह रहे लोगों की खुशियों का ठिकाना नहीं है।
सीलिंग के चलते उनकी जमीनों के दाम बेहद कम हो गए थे, उन्हें लोन नहीं मिल पाता था। सबसे पहले यह प्रक्रिया गोरखपुर एसडीएम ने शुरू की है और 2 काॅलोनियों के तो आर्डर भी जारी कर दिए हैं जबकि 1 काॅलोनी का मामला लम्बित है और 3 अन्य काॅलोनियाें की जाँच जारी है।
बताया जाता है कि जेडीए की 22 काॅलोनियों में 25 हजार से अधिक परिवार रहते हैं और उनके मकानों और प्लॉटों के खसरों में सीलिंग प्रभावित दर्ज है।
लम्बे समय से लोग इस मामले में हस्तक्षेप की माँग कर रहे थे और सीलिंग प्रभावित को विलोपित किया जाने की गुहार लगा रहे थे। इस मामले को लेकर नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे ने कलेक्टर न्यायालय में अपील भी दायर की थी।
एसडीएम गोरखपुर पंकज मिश्रा ने बताया कि 2 काॅलोनियों के लिए ऑर्डर हाे चुके हैं और जल्द ही 1 और का हो जाएगा। वहीं 3 अन्य काॅलोनियों का मामला भी जाँच में है।