सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर अतिक्रमण का साया, नहीं हो रही कार्रवाई

स्नेह नगर में लाड़ली लक्ष्मी पथ पर जम गए अवैध टपरे, अधिकारी मौन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-19 08:10 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट लाड़ली लक्ष्मी पथ भी अतिक्रमण से अछूता नहीं बचा। स्नेह नगर लिंक रोड स्थित लाड़ली लक्ष्मी पथ पर अब टपरे जमने लगे हैं। इससे यहाँ पर अवांछित लोगों का जमावड़ा होने लगा है। क्षेत्रीय नागरिक नगर निगम से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन टपरे हटाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्नेह नगर लिंक रोड को लाड़ली लक्ष्मी पथ घोषित किया है। इसका उद्देश्य इस पथ को बेटियों के लिए सुरक्षित बनाना है। नगर निगम ने बाकायदा यहाँ पर बोर्ड भी लगाया है। स्नेह नगर लिंक रोड को लाड़ली लक्ष्मी पथ घोषित करने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि यहाँ पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जाएँगे, ताकि रात के समय भी बेटियाँ यहाँ से बेखौफ होकर आवागमन कर सकें। एक सप्ताह पहले यहाँ पर एक टपरा जमा लिया गया है। इसके बाद यहाँ पर रात के समय अवांछित लोग एकत्रित होने लगे हैं। इससे पूरे क्षेत्र में अराजक माहौल बनने लगा है।

दो बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

कमला नेहरू वार्ड की पार्षद श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव का कहना है कि उन्होंने दो बार नगर निगम से अवैध टपरे हटाने हेतु शिकायत की, दोनों बार आश्वासन दिया गया कि जल्द ही लाड़ली लक्ष्मी पथ से टपरा हटाने की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की गई। यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

शाम ढलते ही जमती है महफिल

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि राज्य सरकार ने शराब दुकानों से अहाते बंद कर दिए हैं। इससे शाम ढलते ही शराब पीने के शौकीन लोग बड़ी संख्या में लाड़ली लक्ष्मी पथ पर एकत्रित होने लगते हैं। देर रात तक यहाँ पर पीने वालों का मजमा लगा रहता है। इससे क्षेत्र में रहने वाले लोग भयभीत हैं।

वर्तमान में फ्लाईओवर एक्सटेंशन में बाधक अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई चल रही है। यह काम पूरा होते ही लाड़ली लक्ष्मी पथ से टपरे को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

-सागर बोरकर, अतिक्रमण अधिकारी नगर निगम

Tags:    

Similar News