जबलपुर: सर्विस रोड के परखच्चे उड़े, हर तरफ अराजकता का माहौल

  • नेशनल हाईवे पर सरेआम उड़ाई जा रहीं नियमों की धज्जियाँ, प्रशासन मौन
  • सर्विस रोड से लगी नालियाँ भारी वाहनों की पार्किंग के कारण धँसक चुकी हैं
  • लेकिन पुलिस-प्रशासन को इस समस्या से कोई सरोकार नहीं है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-27 08:02 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एनएच-7 स्थित कटंगी बायपास पर इन दिनों नेशनल हाईवे के नियमों की सरेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं और हर तरफ अराजकता का माहौल बना हुआ है, जिसके कारण यहाँ से गुजरने वाले वाहनों और यात्रियों को भारी असुविधा होती है, लेकिन पुलिस-प्रशासन को इस समस्या से कोई सरोकार नहीं है।

नागपुर जाने वाली सर्विस रोड पूरी तरह चौपट हो चुकी है, जिसके कारण मोड़ पर गहरे-गहरे गड्ढे होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसके अलावा सर्विस रोड से लगी नालियाँ भारी वाहनों की पार्किंग के कारण धँसक चुकी हैं और चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य रहता है।

फेंसिंग तोड़कर लगाई जा रही दुकानें, रोड क्रॉस करके कटंगी जाने वाले पुल के नीचे वाले हिस्से में पहले से ही ठेले पर लगने वाली सब्जी-फल की दुकानों के कारण सुबह से शाम तक जाम के हालात बने रहते थे, लेकिन अब अतिक्रमणकारियों ने गार्डनिंग के लिए बनाई गई जगहों की फेंसिंग तोड़कर बैग, कपड़े और अन्य चीजों की दुकानें लगानी शुरू कर दी हैं, जिसके कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

Tags:    

Similar News