जबलपुर: संजीवनी नगर की सड़क को सीवर के लिए खोदा और गायब हो गए

  • तीन माह से एक दर्जन गड्ढे करने के बाद फिर सुध नहीं ली
  • लोगों का कहना- उपयोग नहीं तो किसलिए अच्छी सड़कों को बर्बाद किया जा रहा
  • एक दर्जन गड्ढे खुले पड़े हैं और ठेकेदार सड़क को तहस-नहस करने के बाद गायब हो गया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-04 13:46 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गढ़ा संजीवनी नगर एरिया में मुख्य सड़क को सीवर लाइन के नाम पर तीन माह पहले खोदा गया। दुर्गा नगर और संजीवनी नगर के मिलान वाली यह 60 फीट चौड़ी डामर सड़क में सीवर के लिए गड्ढे इसलिए किये गये कि यहाँ पर घरों से चैम्बर बनाकर सीवर लाइन से मिलान कराया जाएगा।

यह वर्क कुछ सलीके से होता और सड़क खोदने के बाद मरम्मत कर दी जाती तो कोई बात नहीं, ठेकेदार ने सीवर के पुराने कार्यों की तरह एक अच्छी-खासी सड़क को खोदा और ठिकाने लगा दिया। अभी मौजूदा दशा ऐसी है कि एक दर्जन गड्ढे खुले पड़े हैं और ठेकेदार सड़क को तहस-नहस करने के बाद गायब हो गया है।

लोगों का कहना है कि एक अच्छी-खासी सड़क को सीवर के नाम पर तबाह कर दिया गया है। यह सड़क लंबे इंतजार और काफी मशक्कत के बाद बनाई गई उसके बाद भी इसको खोदने में कोई रहम नहीं रखा गया।

मापदण्डों के अनुसार सीवर लाइन के लिए सड़क खोदी जाए तो वैसे ही बनाना भी जरूरी है, पर कभी शहर में ऐसा नहीं हो सका कि सड़क को खोदने के बाद पहले जैसा रूप दिया गया हो। सीवर के नाम पर सड़क को खोदा जाता है और फिर उसकी मरम्मत कभी नहीं हो पाती है।

नहीं हो रहा कोई उपयोग

संजीवनी नगर निवासी दिनेश पटेल, संतोष शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव कहते हैं कि बीते डेढ़ दशक में शहर की दर्जनों सड़कों को सीवर लाइन के नाम पर तबाह कर दिया गया है। 400 करोड़ से अधिक राशि इस पर खर्च हो चुकी है लेकिन इसका उपयोग आज तक शुरू नहीं हो सका है।

Tags:    

Similar News