जबलपुर: कई बड़े औद्योगिक समूहों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।
- कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों के साथ आमने-सामने चर्चा करेंगे।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कलेक्टर ने बताया कि शनिवार को सुबह 9 बजे से संस्कारधानी जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक और सूचना केंद्र में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।
रीजनल इंडस्ट्री काॅन्क्लेव यानी आरआईसी में वैधनाथ समूह, आईटीसी, वोल्वो आयशर, बेस्ट कॉर्प, एसआरएफ और दावत समूह जैसे प्रमुख औद्योगिक समूह भाग लेंगे। वहीं ताईवान, मलेशिया, यूके, फिजी, जापान और इंडोनेशिया का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख विदेशी प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होंगे।
एमपीआईडीसी के ईडी सुविध शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री वर्चुअली 60 से अधिक इकाइयों का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों के साथ आमने-सामने चर्चा करेंगे।
वहीं विशिष्ट अतिथि में एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।