जबलपुर: राम मंदिर में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शहर भर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान व कार्यक्रम

  • गूँज रहे मानस के स्वर, हर तरफ जय-जयकार
  • श्रीमद् भागवत कथा सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं
  • दिव्य प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को गढ़ा में कैसे मनाया जाए इस पर चर्चा की गई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-19 09:59 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूरा शहर राममय नजर आ रहा है। मंदिरों से लेकर घरों तक में धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। अखंड मानस पाठ, सुंदरकाण्ड, हनुमान चालीसा पाठ, रामकथा, श्रीमद् भागवत कथा सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं।

बजरंग दल जबलपुर महानगर के नेतृत्व में जनजागरण के लिए शिवाजी मैदान सदर से वाहन रैली निकाली गई। मुख्य मार्गों में भ्रमण के बाद रैली का समापन पेंटीनाका सदर में हुआ। इस दौरान भारत माता की आरती की गई। रैली में तरस्वी उपाध्याय, संतोष चौबे, संजय तिवारी, सुमित सिंह ठाकुर, अजय चौरसिया, रमेश यादव, राजेश रैकवार, राजेश पटेल, सचिन कनौजिया सहित अन्य शामिल हुए।

श्री कृष्ण मंदिर में आयोजन

श्री सनातन धर्म महासभा एवं श्री माँ वैष्णो देवी यात्रा समिति के तत्वावधान में श्री कृष्ण मंदिर छोटी ओमती में पं. राकेश पाठक की टीम द्वारा सुंदरकांड, राम स्तुति, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष श्याम साहनी, शंकर लाल खत्री, नरेंद्र पाल मालिक, सीताराम डांग, महेश यादव, नागेश राजेश सराफ, सुमंत शर्मा, राम सोनकर, केडी सिंह आदि उपस्थित रहे।

रामलीला समिति की बैठक हुई

सिद्ध मंच पर श्री रामलीला समिति गढ़ा द्वारा सभी स्थाई आजीवन सदस्यों, पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों एवं पात्रों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के दिव्य प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को गढ़ा में कैसे मनाया जाए इस पर चर्चा की गई।

चर्चा उपरांत तय किया गया कि 22 जनवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक सिद्ध मंच पर सामूहिक हनुमान चालीसा, श्री राम संकीर्तन, हवन एवं आरती की जाएगी। सुबह 11 बजे से मैदान में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण होगा।

इस अवसर पर संचालक अशोक मनोध्याय, रमाशंकर कटारे, राजेंद्र प्यासी, शरद दुबे कुररिया, लोकराम कोरी, राजेश मिश्रा, नीलेश चौबे, ओमप्रकाश पगारे, विजय नेम, कैलाश नेमा आदि उपस्थित रहे।

साईं मंदिर में कार्यक्रम

श्री साईं मंदिर दक्षिण सिविल लाइन्स में 22 जनवरी को प्रात: 9 बजे से सुंदरकाण्ड पाठ प्रारंभ होगा। समापन पर संकीर्तन एवं भजन होंगे। शाम 6:30 बजे रामलला की महाआरती एवं भोग वितरित होगा। इस दाैरान दीपोत्सव भी मनाया जाएगा।

Tags:    

Similar News