जबलपुर: रेलवे की जेई एलडीसीई की परीक्षा दोबारा होगी

  • सर्वर में गड़बड़ी की वजह से एक केंद्र में नहीं हो सकी थी परीक्षा, सभी उम्मीदवार फिर से देंगे पेपर
  • रेल प्रशासन के अनुसार इस सेंटर में सर्वर फेल होने के कारण सिस्टम काफी धीरे चल रहा था।
  • परीक्षा के दौरान बीच-बीच में कई बार सिस्टम हैंग तक हो गए जिसके चलते उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाए थे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-25 08:26 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेल मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा जेई (पीवे) 20 प्रतिशत एलडीसीई की परीक्षा का आयोजन दोबारा किया जाएगा। हालाँकि इस परीक्षा के लिए अभी तारीख और स्थान तय नहीं किया गया है। यह परीक्षा एक सेंटर में सर्वर की गड़बड़ी के कारण आयोजित नहीं हो पाई थी, जिसमें सैकड़ों परीक्षार्थी पेपर देने से वंचित हो गए थे।

इस मामले के तूल पकड़ते ही रेल प्रशासन ने सभी उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से उन उम्मीदवारों में आक्रोश देखा जा रहा है जिन्होंने पूर्व में परीक्षा दे दी है।

ऐसे उम्मीदवारों का कहना है कि उनका क्या दोष है, अधिकारियों की लापरवाही के कारण दूर-दराज के क्षेत्रों को सेंटर के रूप में चुना गया और सर्वर की दिक्कत आई। जिन अधिकारियों द्वारा ऐसे सेंटर का चयन किया गया उन पर तो कोई कार्रवाई ही नहीं की जा रही है।

ये है मामला

बताया जाता है कि मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा 16 जुलाई को इंजीनियरिंग विभाग में जेई के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 14 सौ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे। यह विभागीय परीक्षा रेलवे के ग्रुप डी से ग्रुप सी के लिए आयोजित की गई थी। इनमें अधिकांश परीक्षार्थी ट्रैकमैन, गैंगमैन रहे, जो जूनियर इंजीनियर बनने परीक्षा दे रहे थे। जिसके लिए तीन सेंटर बनाए गए थे उनमें से एक सेंटर शिव शक्ति ऑनलाइन सॉल्यूशन भेड़ाघाट को भी बनाया गया था। इस केंद्र में करीब 275 उम्मीदवारों को परीक्षा देनी थी।

रेल प्रशासन के अनुसार इस सेंटर में सर्वर फेल होने के कारण सिस्टम काफी धीरे चल रहा था। परीक्षा के दौरान बीच-बीच में कई बार सिस्टम हैंग तक हो गए जिसके चलते उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाए थे। इसके बाद कर्मचारियों में काफी आक्रोश भी देखा गया था।

Tags:    

Similar News