जबलुपर: जबलपुर पधारी राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के लिए किया प्रस्थान

  • केंद्रीय मंत्री श्री पटेल महामहिम के साथ नई दिल्ली रवाना हुये
  • राष्ट्रपति को डुमना एयरपोर्ट पर दी गई भावभीनी विदाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-27 13:13 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की एनेक्सी बिल्डिंग के शिलान्यास समारोह में शामिल होने जबलपुर पधारी राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को आज शाम नई दिल्ली प्रस्थान करते वक्त डुमना एयरपोर्ट पर भावभीनी विदाई दी गई। विदा करते समय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू को शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये ।

राष्ट्रपति डुमना एयरपोर्ट से शाम लगभग 5.50 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से नई दिल्ली रवाना हुईं। राष्ट्रपति को विदा करते वक्त केंद्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस श्री रवि मलिमथ, मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री श्री रामकिशोर "नानो" कांवरे, सांसद श्री राकेश सिंह, चीफ ऑफ स्टाफ मध्य भारत एरिया मेजर जनरल आर पी सिंह, संभागायुक्त अभय वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी डुमना एयरपोर्ट पर मौजूद थे ।


Tags:    

Similar News