जबलपुर: एग्जीबिशन सेंटर का संचालन करने काॅन्ट्रैक्ट पर देने की तैयारी

  • जिला उद्योग संघ ने उद्योग संघों और चैम्बर काे पत्र लिखा, खानापूर्ति करने की चल रही प्रक्रिया
  • केवल प्रदर्शनी और सरकारी आयोजनों को करने की अनुमति ही प्रदान की गई है।
  • एग्जीबिशन सेंटर का संचालन करने के लिए उद्योग संघों काे पत्र लिखा गया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-23 08:44 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में उद्योगों की प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम करने के लिए एमएसएमई विभाग द्वारा माढ़ोताल में बनाए गए एग्जीबिशन सेंटर को काॅन्ट्रैक्ट पर सौंपने की तैयारी की जा रही है, इसके लिए जिला उद्योग संघ ने शहर के उद्योग संघाें एवं चैम्बरों को पत्र लिखा है।

उद्योग संघों के ऑफर आने के बाद सेंटर को संचालन के लिए संबंधित उद्योग संघ को सौंप दिया जाएगा। सेंटर को काॅन्ट्रैक्ट पर देने को लेकर कई पेंच भी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार माढ़ोताल में एग्जीबिशन सेंटर का निर्माण शहर में उद्योगों की प्रदर्शनी, मीटिंग, सरकारी आयोजनों के लिए किया गया है।

सेंटर का निर्माण हुए करीब तीन साल हो गए हैं लेकिन सेंटर का कोई उपयोग नहीं हो रहा है इसलिए सेंटर के संचालन को लेकर जिला उद्योग संघ सक्रिय हुआ है। सेंटर को किराए पर संचालित करने की योजना विभाग द्वारा बनाई गई है।

इस संबंध में कलेक्टर सहित शहर के उद्योग संघों को पत्र लिखा गया है। उल्लेखनीय है कि सेंटर का निर्माण करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। सेंटर का निर्माण एरिया करीब 6 हजार वर्गफीट है। सेंटर का पूरा परिसर करीब 6 एकड़ का बताया जा रहा है।

केवल प्रदर्शनी और सरकारी आयोजनों की अनुमति

एग्जीबिशन सेंटर में विभाग द्वारा जारी नियमों के अनुसार केवल प्रदर्शनी और सरकारी आयोजनों को करने की अनुमति ही प्रदान की गई है। इसके चलते कोई भी उद्योग संघ अपनी रुचि नहीं दिखा जा रहा है।

संघों का कहना है कि केवल प्रदर्शनी और शासकीय कार्यक्रमों के जरिए सेंटर का संचालन नहीं किया जा सकता है। सेंटर के खर्च को निकालने के लिए अन्य निजी आयोजनों को करने की अनुमति देनी होगी लेकिन चूंकि शादी-विवाह जैसे आयोजनों को करने की विभाग द्वारा अनुमति नहीं दी गई है इसलिए सेंटर को लेने से संघ कतरा रहे हैं।

एग्जीबिशन सेंटर का संचालन करने के लिए उद्योग संघों काे पत्र लिखा गया है। यहाँ पर केवल प्रदर्शनी, मीटिंग, सरकारी आयोजन करने की अनुमति है। अन्य आयोजनों के लिए भोपाल से विभाग स्तर पर अनुमति लेनी होगी।

विनीत रजक, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र

Tags:    

Similar News