जबलपुर: पेन्टीनाका में पुलिस ने बंद किया एक तरफ का लेफ्ट टर्न, दूसरी तरफ दुकानदारों का कब्जा
- परेशान हो रहे वाहन चालक
- लाल बत्ती में खड़े होने की मजबूरी, कैंट बोर्ड नहीं कर रहा कार्रवाई
- पुलिस का तर्क है कि छात्र-छात्राएँ तेज रफ्तार से लेफ्ट टर्न से वाहन निकालते हैं
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सदर के पेन्टीनाका चौक पर यातायात अराजक हो गया है। कोबरा कैंटीन की तरफ वाले लेफ्ट टर्न को पुलिस ने स्टॉपर रखकर बंद कर दिया है, वहीं सदर मुख्य मार्ग की तरफ वाले लेफ्ट टर्न पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है।
इससे वाहन चालकों को लालबत्ती पर खड़े होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसके बाद भी कैंट बोर्ड द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि पेन्टीनाका चौक पर दिन-भर यातायात का दबाव रहता है।
इसको देखते हुए यहाँ पर चारों तरफ लेफ्ट टर्न बनाए गए थे, ताकि लेफ्ट की तरफ जाने वालों को लाल बत्ती पर खड़ा नहीं रहना पड़े। कुछ दिन तो यह व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रही, लेकिन धीरे-धीरे लेफ्ट टर्न पर कब्जे होने लगे।
सृजन चौक की तरफ से आकर कोबरा कैंटीन की तरफ जाने वालों को नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने यहाँ के लेफ्ट टर्न पर स्टॉपर रख दिया है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि पुलिस का तर्क है कि छात्र-छात्राएँ तेज रफ्तार से लेफ्ट टर्न से वाहन निकालते हैं। इसको देखते हुए स्कूल के समय लेफ्ट टर्न को बंद किया जाता है।
दुकानदारों ने किया लेफ्ट टर्न पर कब्जा
गोराबाजार से सदर की तरफ जाने वाले लेफ्ट टर्न पर दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। दुकानदार लेफ्ट टर्न पर वाहनों की पार्किंग करा रहे हैं। इसके कारण वाहन चालकों को निकलने के लिए जगह नहीं मिल रही है।
मजबूरी में वाहन चालकों को लालबत्ती पर खड़ा होना पड़ता है। नागरिकों का कहना है कि लेफ्ट टर्न से अवैध कब्जे हटाने के लिए कई बार कैंट बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसका खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है।
पेन्टीनाका के लेफ्ट टर्न से समय-समय से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है। यदि लेफ्ट पर अवैध कब्जे किए गए हैं, तो फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
नीतेश पटेरिया, अतिक्रमण प्रभारी, कैंट बोर्ड