जबलपुर: भीड़ से भर रहा प्लेटफाॅर्म, स्टेशन के बाहर भी जमावड़ा
- त्योहार के चलते घर वापसी को लेकर लग रही भीड़, हर ट्रेन में यही स्थिति
- ट्रेन के इंतजार में यात्रियों की भीड़ प्लेटफाॅर्म से लेकर स्टेशन के बाहर तक नजर आ रही है।
- होली त्योहार के चलते बड़े शहरों से लोगाें का अपने घर लौटने का सिलसिला जारी है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। होली त्योहार के मद्देनजर हर ट्रेन में यात्रियों की भीड़ देखते ही बन रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों में तो ये सबसे ज्यादा देखने मिल रही है। वहीं ट्रेन के इंतजार में यात्रियों की भीड़ प्लेटफाॅर्म से लेकर स्टेशन के बाहर तक नजर आ रही है।
खासकर सूरत, अहमदाबाद और गुजरात से श्रमिक वर्ग बड़ी संख्या में इन दिनों यहाँ से वहाँ सफर कर रहा है। कई ट्रेनों के मुसाफिर तो लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने के लिए भी जबलपुर स्टेशन पर उतर रहे हैं। जो देर रात तक स्टेशन परिसर में ही भीड़ बनाए हुए हैं।
इस दौरान इन यात्रियाें को जहाँ जगह मिल रही है वहीं डेरा डाल कर बैठ जाते हैं। ट्रेन के इंतजार में बड़ी संख्या में यात्री बाहर सोते भी नजर आ रहे हैं।
जानकारों की मानें तो होली त्योहार के चलते बड़े शहरों से लोगाें का अपने घर लौटने का सिलसिला जारी है। जो बच्चे बाहर शहर में पढ़ रहे हैं वे भी त्योहार के चलते परिजनों के बीच पहुँचना चाह रहे हैं। यहाँ से जाने वालों की भी कमी नहीं है।
जिसके चलते हर ट्रेन में वेटिंग का आँकड़ा बढ़ता जा रहा है। कंफर्म टिकट आसानी से नहीं मिल पा रही है। वहीं दूर-दराज से श्रमिक वर्ग भी अपने घर लौट रहा है। नौकरी पेशा लोग भी त्योहार मनाने वापसी कर रहे हैं।
जिससे ट्रेनों में टिकट का भी संकट हो रहा है। हालात ये हैं कि अब जिस ट्रेन में टिकट मिल रही है व्यक्ति उसी में सफर करने मजबूर हो रहा है। भले ही अगले स्टेशन पर दूसरी ट्रेन क्यों न पकड़नी पड़े।
अधारताल स्टेशन में 10 प्लेटफॉर्म बनेंगे
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मुख्य स्टेशन और मदन महल स्टेशन के कायाकल्प योजना का शुभारंभ करने के बाद अब अधारताल स्टेशन को विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। खास बात यह है कि इसे मेगा टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
जहाँ करीब 10 प्लेटफाॅर्म होंगे। इसके अलावा यात्री सुविधाओं का विस्तार भी होगा। इसकी कार्ययोजना बनाने बुधवार को डीआरएम विवेक शील, सीनियर डीसीएम विश्वरंजन सहित इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने अधारताल स्टेशन का निरीक्षण किया।
यहाँ किस तरह से इसे विकसित किया जा सकता है, इसका ग्राउंड सर्वे किया गया है। सर्वे किए जाने के बाद अब जमीन की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है। यहाँ कोचिंग डिपो, 10 प्लेटफाॅर्म, शंटिंग एरिया डेवलप करने के साथ ही एस्केलेटर, लिफ्ट की सुविधा व अन्य यात्री सुविधाओं को विकसित किया जाना है। बताया जाता है कि जमीन का अड़ंगा आड़े आ सकता है।