जबलपुर: पार्सल विभाग का सिस्टम बिगड़ा, पूरी सड़क पर बिखरी रहती है सामग्री
आए दिन हाे रहीं दुर्घटनाएँ, सुधारना किसी के वश में नहीं, अधिकारी भी नहीं दे रहे ध्यान, अर्से से ऐसे ही हालात
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रेलवे स्टेशन पर संचालित पार्सल विभाग का सिस्टम सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। यह कहा जा सकता है कि यहाँ के बिगड़े सिस्टम को सुधारना किसी भी अधिकारी के वश में नहीं है। पार्सल विभाग के मुख्य द्वार से लेकर सड़क तक रोजाना बिखरी सामग्री के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ हाे रही हैं, मगर यह अव्यवस्था न तो रेलवे अधिकारियों को दिखई दे रही और न ही सुरक्षा विभाग ही इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। गौरतलब है कि रेलवे के पार्सल विभाग के पास पर्याप्त जगह है। इसके बाद भी जो सामग्री आती है उसे सड़क पर ही लोड-अनलोड कराया जा रहा है। इस दौरान यहाँ के जिम्मेदार भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सुबह से शाम तक यहाँ अव्यवस्था देखी जा सकती है। आधी सड़क पर वाहनों की भीड़ लगी रहती है और आधी सड़क पर पार्सल की सामग्री बिखरी रहती है। ऐसे में आवागमन के लिए पर्याप्त जगह ही नहीं बचती, जिससे आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं।
रेलवे अधिकारियों की भी मॉनिटरिंग नहीं
जानकारों का कहना है कि पार्सल विभाग अब निजी हाथों में दे दिया गया है। जब से यह निजी हाथों में दिया गया है तभी से रेलवे अधिकारी भी इसके प्रति पूरी तरह से निश्चिंत हो गए हैं। अब रेलवे के अधिकारी भी पहले की तरह यहाँ निगरानी नहीं करा पा रहे हैं। कभी-कभी निरीक्षण भी होता मगर लंबे समय से वह भी बंद है। मंडल के अधिकारियों द्वारा तो इस ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है।
सुरक्षा अमला रहता है नदारद
इस अव्यवस्था की ओर सुरक्षा अमला भी ध्यान नहीं दे रहा है। रेलवे में सिस्टम बनाने का जिम्मा जीआरपी और आरपीएफ के हवाले है। आरपीएफ के जवान तो यहाँ-वहाँ नजर आ भी जाते हैं मगर जीआरपी स्टाफ न तो प्लेटफाॅर्म पर नजर आता है और न ही स्टेशन परिसर में सिस्टम बनाते ही दिखाई दे रहा है। जिससे यहाँ के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।