जबलपुर: रानीताल चौक पर एक तरफ की सड़क बंद, दिन-भर फँस रहे वाहन

  • फ्लाईओवर के नीचे मनमाने तरीके से चल रहा निर्माण कार्य, परेशान हो रहे लोग
  • नागरिकों का कहना है कि निर्माण एजेंसी सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं कर रही है
  • एक तरफ की सड़क का आधा हिस्सा बंद करने के बाद भी आसानी से निर्माण कार्य हो सकता है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-03 10:18 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। फ्लाईओवर निर्माण का काम अंतिम चरण पर पहुँच गया है, लेकिन लोगों की मुसीबत कम नहीं हो रही है। फ्लाईओवर के नीचे रानीताल चौक पर मनमाने तरीके से निर्माण कार्य चल रहा है, यहाँ पर एक तरफ की सड़क बंद कर देने से दिन-भर जाम लग रहा है।

इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारी नागरिकों को हो रही परेशानी की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। रानीताल चौक पर दिन-भर हैवी ट्रैफिक रहता है।

यहाँ से मेट्रो बसों के साथ ही भारी वाहनों का आवागमन होता है। इसके बाद भी निर्माण एजेंसी ने एक तरफ सड़क पूरी तरह बंद कर दी है। नागरिकों का कहना है कि एक तरफ की सड़क का आधा हिस्सा बंद करने के बाद भी आसानी से निर्माण कार्य हो सकता है, लेकिन निर्माण एजेंसी ने एक तरफ की पूरी सड़क ही बंद कर दी है।

जैसे ही यहाँ से मेट्रो बसें और भारी वाहन निकलते हैं, जाम की स्थिति बन जाती है। स्कूल छूटते और लगते समय स्थिति बेकाबू हो जाती है।

इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी यहाँ पर व्यवस्थित तरीके से निर्माण कार्य कराने की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।

चौक के बीच में खड़े हो रहे ऑटो

अराजकता का आलम यह है कि रानीताल चौक के बीच में ऑटो खड़े किए जा रहे हैं। इससे वाहन चालकों को रानीताल चौक क्रॉस करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बीच में ऑटो खड़े होने से जाम लग जाता है। नागरिकों का कहना है कि यहाँ पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ऑटो चालकों को नहीं हटाते हैं। इसके कारण ऑटो चालकों को खुली छूट मिली हुई है।

धूल ने बढ़ाई परेशानी

रानीताल चौक से बल्देवबाग के बीच फ्लाईओवर के नीचे एक तरफ की सड़क का निर्माण पूरा कर लिया गया है, दूसरी तरफ की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे सड़क पर धूल उड़ रही है।

नागरिकों का कहना है कि निर्माण एजेंसी सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं कर रही है। इसका खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है।

Tags:    

Similar News