जबलपुर: सुमधुर धुन के बीच "आस्था' से रवाना हुए डेढ़ हजार श्रद्धालु

  • अयोध्या के लिए जबलपुर से पहली ट्रेन रवाना, जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी, दिखा उत्साह
  • यात्रियों के लिए इस 22 घंटे के सफर में भोजन की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की गई है।
  • 16 फरवरी की रात दूसरी ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना की जाएगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-14 13:52 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अयोध्या के लिए जबलपुर से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन मंगलवार की दोपहर 2.30 बजे रवाना की गई। इस ट्रेन से जाने वाले श्रद्धालुओं को स्टेशन पर चंदन टीका लगाया गया।

इसके बाद ट्रेन को रवाना करने राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, विधायक अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगराध्यक्ष प्रभात साहू, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज ने हरी झंडी दिखाई। पहली ट्रेन नंबर 01735 से जबलपुर स्टेशन से 1030 यात्री रवाना हुए तथा करीब 3 सौ यात्री इटारसी स्टेशन से सवार हुए।

यात्रियों के लिए इस 22 घंटे के सफर में भोजन की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की गई है। इस दौरान स्टेशन को फूल-मालाओं से सजाया गया था। वहीं बैंड की सुमधुर धुनों के बीच यह ट्रेन रवाना हुई।

यह ट्रेन जबलपुर से रवाना होकर श्रीधाम, गाडरवारा, पिपरिया, भाेपाल होते हुए दूसरे दिन 12.30 बजे अयोध्या पहुँचेगी। इसके बाद 15 फरवरी की रात 8.30 बजे अयोध्या से वापस चलेगी जो 16 फरवरी की सुबह जबलपुर पहुँचेगी।

इसके बाद 16 फरवरी की रात दूसरी ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना की जाएगी। इस दौरान टूर मैनेजर मनीष गाेंडलेकर ने यात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। स्टेशन पर ट्रेन पर बैठने वाले श्रद्धालुओं को उनके कोच में पहुँचने के लिए विशेष काउंटर पर टिकट एवं मार्गदर्शन के लिए रेलवे द्वारा स्टाफ तैनात किए गए थे।

स्टेशन पर आस्था ट्रेन के अयोध्या रवाना होने के दौरान पूर्व मंत्री शरद जैन, अंचल सोनकर, संदीप जैन, राजेश मिश्रा, सीए अखिलेश जैन, राहुल जैन, विशाल दत्त, सोनू बचवानी, शुभम अवस्थी सहित डीआरएम विवेक शील, सीनियर डीसीएम विश्व रंजन, कमांडेंट अरुण कुमार त्रिपाठी, एसपी सिंह, बहादुर सिंह, नितेश सोने, गुन्नार सिंह सहित अन्य रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे है।

Tags:    

Similar News