जबलपुर: डेंजर बिल्डिंग में नॉन ट्रेंड को उतारेगी ओएफके

  • एक्सपर्ट बिजली के, पर ड्यूटी अब गोला और बारूद बनाने में!
  • श्रमिक संगठन बोले- हादसे के आसार बनेंगे
  • सख्त नियम-कायदे और उनकी स्पेशल ट्रेंनिंग को नजरअंदाज कर शिफ्टिंग की जा रही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-14 09:47 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया के जिन कर्मचारियों की जिंदगी बिजली के तार जोड़ने और सप्लाई चेक करने में गुजर गई, अब उन्हें डेंजर बिल्डिंग में झोंका जाएगा। निर्माणी प्रशासन के द्वारा तकरीबन आधा सैकड़ा इलेक्ट्रिक ट्रेड के कर्मचारियों को फिलिंग सेक्शन एफ-4 में शिफ्ट किया जा रहा है।

हैरानी वाली बात यह है कि डेंजर बिल्डिंग वर्कर के कई सख्त नियम-कायदे और उनकी स्पेशल ट्रेंनिंग को नजरअंदाज कर शिफ्टिंग की जा रही है।

ओएफके का मौजूदा टारगेट काफी ज्यादा है, यही वजह है कि निर्माणी ने अब फिलिंग सेक्शनों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी है। प्रोडक्शन को रफ्तार देने के लिए नॉन फिलिंग सेक्शन से दूसरे ट्रेड के कर्मचारियों को भी गोला-बारूद बनाने में उतारा जा रहा है।

इस संबंध में निर्माणी प्रशासन से चर्चा के प्रयास किए गए, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

एफ-4 के कर्मी कहीं और भेजे

एक और अहम बात सामने आई है कि प्रशासन ने एफ-4 से ही बड़ी संख्या में कर्मचारियों को अन्य दूसरे सेक्शनों में ट्रांसफर किया है।

श्रमिक संगठनों का कहना है कि इलेक्ट्रिक सेक्शन से कर्मचारियों को बुलाने की बजाय अपने ही कर्मचारियों की वापसी का आदेश निकाला जाता तो बेहतर होता।

इससे एफ-4 को अपने ट्रेंड कर्मचारी भी मिल जाते, जिससे रिस्क फैक्टर भी कम होता।

Tags:    

Similar News