जबलपुर: नकल मामले में पकड़े छात्रों को जारी किए गए नोटिस

  • रादुविवि अब कार्रवाई करने की तैयारी में
  • विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जाँच कमेटी का गठन कर दिया गया
  • छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-22 11:57 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के साथ ही सेमेस्टर परीक्षा में कई छात्रों के नकल प्रकरण बने थे। विवि प्रशासन अब ऐसे छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है।

छात्रों को विवि प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं और उनसे स्पष्टीकरण माँगा जा रहा है। इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जाँच कमेटी का गठन कर दिया गया है।

कमेटी जाँच करेगी कि संबंधित छात्र द्वारा नकल की गई है या नहीं। छात्र के पास से बरामद की गई सामग्री और काॅपियों का मिलान करने के बाद इनके खिलाफ आरोप तय किए जाएँगे। यदि नकल प्रकरण साबित होता है तो ऐसे छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

बताया गया है कि सभी छात्रों को गोपनीय विभाग में अपना स्पष्टीकरण लिखित में देने के लिए कहा गया है। स्पष्टीकरण के आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के खिलाफ आरोप तय करेगा।

Tags:    

Similar News