पति की मौत के बाद दो बेटियों को लेकर भटक रही नाॅमिनी
आरोप : स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों ने कर दिया गोलमाल
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
बैंक से लोन लेते वक्त बीमा कराना अनिवार्य कर दिया और उसके अनेक प्रकार के लाभ देने का वादा किया गया। पॉलिसी धारक की मौत होने पर जो दावे किए जाते हैं बीमा कंपनी पूरा नहीं कर रही है। ऐसी एक शिकायत नहीं बल्कि सैकड़ों हैं और बीमा नियामक आयोग सख्ती नहीं कर रहा। उत्तर प्रदेश बरेली निवासी श्रीमती अम्बर ने शिकायत देते हुए बताया कि उनके पति परवेज उल्ला खाँ ने स्टार हेल्थ इंश्योरेंस से बीमा कराया था। यह बीमा पर्सनल लोन लेते वक्त बैंक के माध्यम से हुआ था। पॉलिसी क्रमांक पी/231116/01/2023/003348 का प्रीमियम भी लोन राशि से काट लिया गया था। बीमित परवेज को जनवरी 2023 में अचानक चक्कर आया और वह जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरने के कुछ पल बाद ही साँसें थम गईं। पॉलिसी धारक की मौत होने की जानकारी बैंक को दी गई तो बैंक अधिकारियों ने बीमा कंपनी से सहायता प्रदान करने का वादा किया पर नॉमिनी अम्बर को किसी भी तरह की राहत नहीं मिली। पीड़िता पति की मौत के बाद अपनी दो बेटियों के साथ न्याय पाने के लिए भटक रही है पर स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की सहायता नहीं मिली रही है। पीड़िता का आरोप है कि जिम्मेदारों के द्वारा गोलमाल किया गया है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।