शहडोल: अलग-अलग स्थानों पर अपराध के मामले सामने आने के बाद रोकने के लिए नहीं हुए ठोस प्रयास

  • कोयला, कबाड़ व महिला संबंधी अपराध नियंत्रण में निष्क्रिय पुलिस
  • पुलिस ने कबाड़ के ठीहों पर कार्रवाई भी तो ज्यादातर ठीहे रेलवे लाइन के आसपास ही रहे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-13 13:17 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। कोयले का अवैध खनन और परिवहन, कबाड़ चोरी और भंडारण के साथ ही अवैध सप्लाई के साथ ही महिलाओं पर होने वाले अपराध को रोक पाने को लेकर पुलिस की सक्रियता नजर नहीं आ रही है।

यह स्थिति तब है जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐसे अपराधों को जड़ से खत्म करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी सीएम की मंशा पर काम नहीं हुआ। जिन स्थानों पर अपराध की आशंका बनी रहती है तो न तो उन स्थानों का चयन ही किया गया न ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। ऐसे स्थलों पर निगरानी के नाम पर कभी कभार गश्त के नाम पर कोरम पूर्ति कर ली जाती है।

मामले बता रहे अपराधियों में नहीं पुलिस का डर

- कल्याणपुर में ट्यूशन से घर लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हो गई। इस घटना के बाद नागरिकों में गुस्सा भी रहा कि शहर में कानून व्यवस्था की हालत कैसी होती जा रही है।

- बटुरा-बिछिया, रामपुर, नवलपुर आदि इलाकों से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कोयले का अवैध खनन हो रहा है। यहां सुरंगे बनाकर कोयला निकाला जाता है। अवैध खदानों में कई जानें भी जा चुकी हैं।

- कोयले के अवैध परिवहन के मामले भी लगातार सामने आते रहे हैं। बुढ़ार के पास एक ट्रक कोयला पकड़ाया तो पता चला कि उसमें दस्तावेज ही नहीं थे। यहां एसईसीएल खदानों के आसपास से कोयला भरकर कटनी व सतना तक तस्करी होती है।

- रेलवे क्षेत्र के आसपास कबाड़ चोरी मामले आए दिन सामने आते रहे हैं। पुलिस ने कबाड़ के ठीहों पर कार्रवाई भी तो ज्यादातर ठीहे रेलवे लाइन के आसपास ही रहे। इन स्थानों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ दिन तो अवैध कबाड़ का काम बंद हो जाता है पर धीरे फिर चालू हो जाती है।

अपराध नियंत्रण को लेकर यह है पुलिस की तैयारी

एएसपी अभिषेक दीवान का कहना है कि जिले में ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करना थोड़ा मुश्किल है जहां अधिक अपराध होते हैं।

फिर भी ऐसी जगह व स्थलों का पता लगाया जा रहा है, जहां अपराध की आशंका हो सकती हैं, खासकर महिला संबंधी अपराध। स्कूल-कॉलेज के आसपास एवं भीड़ भाड़ वाले स्थलों की जानकारी जुटाकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस दिशा में काम किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News