जबलपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दी युवाओं को नेतृत्व की प्रेरणा
- जयंती पर विभिन्न संगठनों ने आयोजित किए कार्यक्रम, श्रद्धा-सुमन अर्पित
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस और बाला साहेब ठाकरे को जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
- इंकलाबी नारे देकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस युवा क्रांति के जनक बने थे
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान श्री नाथ की तलैया स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस दौरान विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने कहा कि नेताजी की जीवनी, उनके क्रांतिकारी विचार और उनका कठोर त्याग व बलिदान भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणादायक रहा है और आगे भी रहेगा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि नेता जी का संस्कारधानी से विशेष लगाव रहा है।
जबलपुर का नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कारागार और मेडिकल कॉलेज नेता जी के नाम पर उनके इस विशेष लगाव को दर्शाते हैं। इस दौरान राजमणि सिंह बघेल, शरद विश्वकर्मा, रविन्द्र तिवारी, दीपक मंगलानी, आर्यन मिश्रा, प्रशांत गुप्ता, हर्षित राय, निहाल बिरहा आदि मौजूद रहे।
युवा क्रांति के जनक थे नेताजी
स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अंग्रेजों की गुलामी से भारत को आजाद करने के लिए कई आंदोलनों का नेतृत्व करने वाले आजाद हिंद फौज के संस्थापक, जय हिंद और तुम मुझे खून दो - मैं तुम्हें आजादी दूँगा जैसे इंकलाबी नारे देकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस युवा क्रांति के जनक बने थे।
ये बातें शहर कांग्रेस द्वारा आयोजित नेताजी की 127वीं जयंती पर नेताओं ने कहीं। श्रीनाथ की तलैया सुभाष उद्यान में कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अमरीश मिश्रा, भगत राम, इंदिरा तिवारी पाठक, रविंद्र कुशवाहा, डॉ. प्रशांत मिश्रा, सुशीला कनौजिया, मुन्नू पंडा उपस्थित रहे।
मेडिकल चौराहे पर दी गई श्रद्धांजलि - राजीव गाँधी पंचायतीराज संगठन द्वारा मेडिकल चौराहे पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कांग्रेस नेता विवेक अवस्थी, सुमन जैन, अनिल पांडे, दलवीर सिंह जस्सल, नीतेश मनोध्या, संजय वर्मा आदि उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस नि:शुल्क रक्तदान ग्रुप द्वारा भँवरताल पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लखन घनघोरिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकायुक्त एसपी संजय साहू शामिल हुए।
इस दाैरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया गया। शिविर में डॉ. प्रशांत मिश्रा, विष्णु विनोदिया, मनोज सेठ, सुशीला कनौजिया, प्रशांत कोरी, गौरी सेन शामिल हुए।
कायस्थ महासभा - अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस और बाला साहेब ठाकरे को जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
इस दौरान अनूप वर्मा, डॉ. जेएन खरे, भानु श्रीवास्तव, गणेश खरे, संतोष श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।