जबलपुर: खंभे से टकराया नगर निगम का टैंकर, चार घंटे बंद रही बिजली

  • सिविक सेंटर में घटना चालक के खिलाफ थाने में शिकायत
  • करीब एक लाख रुपए का बिजली कंपनी को नुकसान हुआ है
  • बिजली की सप्लाई बंद रहने से क्षेत्र के व्यापारी और आसपास के निवासी परेशान हुए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-02 13:13 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सिविक सेंटर क्षेत्र में गुरुवार की सुबह नगर निगम का पानी का टैंकर बिजली के पोल से टकरा गया। इसके चलते बिजली की एलटी लाइन के दो पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

बिजली की सप्लाई बंद रहने से क्षेत्र के व्यापारी और आसपास के निवासी परेशान हुए। इधर बिजली अमलेे ने सूचना पर तत्काल सुधार कार्य किया लेकिन बिजली की आपूर्ति दोबारा बहाल होने में करीब 4 घंटे लग गए।

कार्यपालन यंत्री एसके सिन्हा ने बताया कि नगर निगम का पानी का टैंकर क्रमांक एमपी 20 जीबी 3992, सुबह करीब 9.30 बजे माता गुजरी कॉलेज के पहले बिजली के पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का पोल पूरी तरह से तिरछा हो गया। वहीं इसकी धमक से आगे खड़ा एक और पोल भी धराशायी हो गया।

इसके बाद पूरे क्षेत्र की बिजली बंद हो गई। तत्काल मढ़ाताल शिकायत केंद्र में जानकारी दी गई। जहाँ से टीम भेजकर सुधार कार्य करवाया गया। क्षेत्र के सहायक अभियंता ने बताया कि करीब एक लाख रुपए का बिजली कंपनी को नुकसान हुआ है।

बताया जाता है कि मामले को लेकर जेई जीएस राजपूत द्वारा टैंकर चालक अंकित वर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाने शिकायत दी गई है।

Tags:    

Similar News