जबलपुर: नगर निगम के अधिकारी बने मूकदर्शक, दुर्घटना का शिकार हो रहे वाहन चालक

गड्ढों में तब्दील हुआ धनवंतरी नगर का चौराहा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-02 08:14 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

धनवंतरी नगर का महाराणा प्रताप चौक पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है। क्षेत्रीय नागरिक कह रहे हैं कि महाराणा प्रताप चौक गाँव के चौराहों से भी बदतर स्थिति में पहुँच गया है। यहाँ पर वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। लगातार शिकायतों के बाद भी नगर निगम के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि धनवंतरी नगर के महाराणा प्रताप चौक से होकर रोजाना 25 हजार से अधिक लोग आवागमन करते हैं। यहाँ पर दिन भर हैवी ट्रैफिक रहता है। बाहर से आने वाले लोग भी यहीं से शहर में प्रवेश करते हैं। बाहरी लोगों के मन में भी शहर की छवि खराब हो रही है। महाराणा प्रताप चौक के चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। इसके कारण यहाँ पर दुर्घटनाएँ हो रही हैं। रात के समय यहाँ के गड्ढों से बचकर सुरक्षित निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं होता है। यहाँ रहने वाले लोग कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

संभागीय अधिकारी नहीं करते निरीक्षण

जानकारों का कहना है कि सभी संभागीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है, ताकि सड़कों पर होने वाले गड्ढों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जा सके। हालत यह है कि किसी भी क्षेत्र में संभागीय अधिकारी सड़कों का निरीक्षण नहीं करते हैं, इसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ता है।

आर्थिक तंगी का बहाना बना रहे अधिकारी

नगर निगम के अधिकारियों से जब भी महाराणा प्रताप चौक के गड्ढों को भरने की बात की जाती है, अधिकारी आर्थिक तंगी का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ने की कोशिश करते हैं। नागरिकों का कहना है कि सड़कों के गड्ढों को प्राथमिकता के आधार पर भरने का प्रावधान है। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी गड्ढों को नहीं भर रहे हैं। जानबूझकर उनके क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है।

धनवंतरी नगर के महाराणा प्रताप चौक पर हुए गड्ढों को लेकर अभी तक उनके पास शिकायत नहीं पहुंची है। जल्द ही गड्ढों को भरने का निर्देश दिया जाएगा, ताकि सुरक्षित यातायात सुनिश्चित हो सके।

-अजय शर्मा, अधीक्षण यंत्री, ननि

Tags:    

Similar News