जबलपुर: कई एक्सीडेंट में आधा दर्जन से ज्यादा घायल
- रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है
- बाइक क्रमांक एमपी 48 एमयू 8147 के चालक ने टक्कर मारकर उन तीनों को हाथ-पैरों में चोटें पहुंचा दीं
- ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4786 के चालक ने टक्कर मारकर उन्हें चोटें पहुँचा दीं
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कुण्डम थाने में इंद्रा नगर सुहागी निवासी रामेश्वर प्रसाद तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके बेटे जयंत तिवारी एवं प्रकाश रैकवार स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसडब्ल्यू 4804 से शहपुरा जा रहे थे।
तभी पड़रिया वेयरहाउस के पास ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4786 के चालक ने टक्कर मारकर उन्हें चोटें पहुँचा दीं।
इसी प्रकार पनागर थाना में न्यू कंचनपुर अधारताल निवासी संतोष गौतम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने दोस्त अभिषेक पटेल, महेश गौतम एवं आकाश कोरी गोसलपुर जा रहे थे।
तभी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनडी 5288 के चालक ने टक्कर मारकर आकाश कोरी एवं महेश गौतम को हाथ-पैरों में चोटें पहुँचा दीं। इसी प्रकार बरगी थाना में मदन महल निवासी मानक यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटी कु.कीर्ति यादव, राजकुमार साहू एवं वे मोपेड क्रमांक एमपी 22 एस ए 8362 से ग्राम तिन्सी जा रहे थे।
तभी मानेगांव में बाइक क्रमांक एमपी 48 एमयू 8147 के चालक ने टक्कर मारकर उन तीनों को हाथ-पैरों में चोटें पहुंचा दीं।
इसके अलावा पाटन थानांतर्गत नुनसर पुलिस चौकी में कजरवारा निवासी रामदयाल पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम बरौदा जाते समय पुष्पेन्द्र पटेल तथा पूनम बरकड़े की बाइक क्रमांक एमपी 16 बीए 6280 में नुनसर रोड पर कार क्रमांक एमपी 20 जेडएफ 1548 के चालक ने टक्कर मार दी।
रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।