ट्रेनों में मोबाइल चुराने वाला पकड़ाया, ढाई लाख रुपए के मोबाइल बरामद

जीआरपी और आरपीएफ की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-29 17:50 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर।जीआरपी व आरपीएफ द्वारा अपराधों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान ट्रेनों में मोबाइल चुराने वाले एक युवक को पकड़कर उससे करीब एक दर्जन मोबाइल जब्त किए हैं जिसकी कीमत ढ़ाई लाख रुपए बताई जा रही है। इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि जीआरपी व आरपीएफ द्वारा की जा रही कार्रवाई के चलते विगत दिवस एक बदमाश अजय मल्लाह निवासी पुरानी बस्ती खारीघाट को रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया। इससे 25 सितंबर को गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर कर रहे धनवंतरी नगर निवासी विकास मेसराम व एक अन्य युवक अकिंद्र कुमार से चुराया गया मोबाइल जब्त किया गया। थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि उक्त युवक से कड़ाई से पूछताछ करने पर पूर्व में कई चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हुआ। इन सभी घटनाओं में चुराए गए मोबाइल घर में छिपाकर रखना बताया। पुलिस ने उसके बताए पते पर जाँच करने के बाद करीब 10 ओर मोबाइल जब्त किए। इस प्रकार एक दर्जन मोबाइल उससे बरामद किए गए। जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी के साथ हरीराम चौधरी, सुखनंदी पेंद्रो, अरुण तिवारी, सतेंद्र सिंह, पीके मिश्रा, देवेंद्र सिंह व शमीम खान शामिल रहे।

Tags:    

Similar News