जीआरपी के हत्थे चढ़ा मोबाइल चोर, लाखों रुपए के मोबाइल जब्त

युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण कायम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-17 17:27 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जीआरपी व आरपीएफ द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों में चोरी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव व आरपीएफ प्रभारी इरफान मंसूरी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई है। इस टीम में शामिल एसआई आकांक्षा सिंह, अरविंद सिंह, अरुण तिवारी, रविकांत, गोपाल सिंह, हरिकेश व सूर्यनाथ सहित अन्य के द्वारा विगत दिवस की जा रही जाँच के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़कर जब तलाशी ली गई तो उसके पास से बड़ी संख्या में विभिन्न कंपनियों के मोबाइल मिले। जीआरपी ने उक्त युवक के विरुद्ध प्रकरण कायम कर जाँच प्रारँभ कर दी है। इस संंबंध में थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि स्टेशन परिक्षेत्र में चेकिंग के दौरान टीम को मोबाइल चोरी के मामले में संदिग्ध युवक उमाशंकर उर्फ भोले शंकर मिश्रा, 38 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला बरगी को पकड़ा गया। इसके पास से 24 मोबाइल भी मिले, जिसकी कीमत 4 लाख 51 हजार रुपए के आसपास आँकी जा रही है। इस युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण कायम किया गया है।

Tags:    

Similar News