जबलपुर: जिले में सर्वाधिक 5 लाख 35 हजार मतदाता 30 से 39 आयु वर्ग के

  • दूसरे नम्बर पर 40 से 49 वर्ष के 4 लाख मतदाता
  • ये मिलकर ही तय करते हैं जीत-हार, जिले में 110 से 119 आयु वर्ग में 1 मतदाता
  • 30 से 50 आयु वर्ग के मतदाताओं को साध लेगा, वही चुनाव में जीत दर्ज करेगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-04 13:58 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। लोक सभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने में अब बहुत कम दिन बचे हुए हैं। इस बीच जिला प्रशासन ने चुनावी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। एक तरफ तो ईवीएम की एफएलसी चल रही है, दूसरी तरफ कलेक्टर चुनावी कार्य में लगने वाले अधिकारियों की तैनाती में जुटे हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार जिले में कुल मतदाता 18 लाख 83 हजार 411 हैं। इसमें यदि आयु वर्ग के हिसाब से मतदाताओं की संख्या देखी जाए तो सर्वाधिक मतदाता 30 से 39 वर्ष के बीच के हैं।

इनकी संख्या 5 लाख 35 हजार 346 है। वहीं दूसरे नम्बर पर 40 से 49 आयु वर्ग के बीच के मतदाता हैं, जिनकी संख्या 4 लाख 21 हजार 857 है। इसका सीधा सा मतलब है कि जो 30 से 50 आयु वर्ग के मतदाताओं को साध लेगा, वही चुनाव में जीत दर्ज करेगा। जहाँ तक युवाओं का सवाल है तो 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाता 35 हजार 744 हैं।

बताया जाता है कि लोक सभा चुनाव की आचार संहिता 10 से 15 मार्च के बीच में लगने की संभावना है। इसे देखते हुए ही चुनावी कार्य की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पिछले दिनों जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया था, जहाँ विधानसभा चुनाव की सामग्री का वितरण और मतगणना कराई गई थी।

यहाँ पर स्ट्राॅन्ग रूम भी बनाया गया था। अब लोकसभा की तैयारियों के लिए कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ही आवश्यक निर्देश दिए थे। 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था, जिसमें जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 83 हजार 411 बताई गई थी। पिछले साल जनवरी में मतदाताओं की संख्या 18 लाख 8 हजार 778 थी।

Tags:    

Similar News