जबलपुर: स्ट्रॉन्ग रूम से वितरित की गई सामग्री, बॉक्स में भेजे प्रश्न पत्र
- बोर्ड परीक्षा सामग्री का वितरण
- शिक्षा विभाग एवं प्रशासन द्वारा 12 बसों की व्यवस्था की गई थी
- स्कूल में बने स्ट्रॉन्ग रूम से परीक्षा सामग्री और प्रश्न पत्रों का वितरण किया गया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा सामग्री का वितरण गुरुवार को शुरू हो गया। पहले दिन ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्राध्यक्षों को एमएलबी स्कूल में बने स्ट्रॉन्ग रूम से परीक्षा सामग्री और प्रश्न पत्रों का वितरण किया गया।
अभी तक प्रश्न पत्र लिफाफे के अंदर रखकर आते थे जिसे निकालकर मिलान करना पड़ता था, लेकिन इस बार व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया। पहली बार प्रश्न पत्रों को लिफाफे की जगह बंडलों में रखकर भेजा गया था।
इससे विषयों के पेपर का मिलान करने में केंद्राध्यक्षों और सहायक केंद्राध्यक्षों को परेशानी नहीं हुई। सीधे संबंधित थानों में देर शाम तक प्रश्न पत्र पहुँचाए गए। परीक्षा सामग्री के वितरण को सुरक्षित थाने में ले जाने के लिए शिक्षा विभाग एवं प्रशासन द्वारा 12 बसों की व्यवस्था की गई थी।
गुरुवार को ग्रामीण परीक्षा केंद्रों के 48 थानाें में परीक्षा सामग्री का वितरण किया गया। आज शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के केंद्रों में वितरण होगा। प्रश्न पत्रों के वितरण और सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के लिए डिप्टी कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार अहाके एवं नीलिमा शीरी पूरे समय एमएलबी स्कूल में बैठे रहे।
परीक्षा सामग्री से जुड़े हर एक केंद्राध्यक्ष का वेरिफिकेशन किया गया। आई कार्ड से लेकर उनकी डेटाशीट का भी मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में मिलान किया गया। इस दौरान परीक्षा प्रभारी डॉ. आरके बधान, अरविंद अग्रवाल, प्राचार्य प्रभा मिश्रा, रुद्र प्रताप सिंह, केके शर्मा, अजय रजक आदि मौजूद रहे।