जबलपुर: बारिश से लैंड स्लाइड, रेल ट्रैक पर आया मलबा

  • कटनी-बीना रेलखंड के गिरवर स्टेशन के समीप घटना, प्रभावित हुआ रेल यातायात
  • इस सूचना के बाद रेल प्रशासन ने आनन-फानन में सफाई कार्य प्रारंभ कराया।
  • भारी बारिश के चलते ओवर ब्रिज की मिट्टी व मलबा ट्रैक पर बहकर आने की बात कही जा रही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-24 13:54 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर रेल मंडल के कटनी-बीना रेलखंड के गिरवर स्टेशन के समीप मंगलवार को भारी बारिश के चलते लैंड स्लाइड हो गया। जिससे बड़ी मात्रा में मिट्टी और मलबा ट्रैक पर जमा हो गया।

वहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि समीप ही बन रहे आरओबी की मिट्टी और मलबा बहकर ट्रैक पर आ गया। इस दौरान राजकोट एक्सप्रेस कुछ घंटे के लिए प्रभावित हुई। वहीं दो घंटे बाद रेल यातायात बहाल हो गया था। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह हुई तेज बारिश के कारण ट्रैक पर मिट्टी, गिट्टी और मलबा आने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई।

इस सूचना के बाद रेल प्रशासन ने आनन-फानन में सफाई कार्य प्रारंभ कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 5.30 बजे की है। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहाँ पर रेल ट्रैक के ऊपर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है।

भारी बारिश के चलते ओवर ब्रिज की मिट्टी व मलबा ट्रैक पर बहकर आने की बात कही जा रही है। इस दौरान अप और डाउन ट्रैक पर दोनों ओर से यातायात बंद कर दिया गया था। इसके बाद करीब 10.10 बजे रेल संचालन बहाल किया गया।

Tags:    

Similar News