जबलपुर: जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव बने सिमी ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी

  • केन्द्रीय कानून विभाग ने जारी की अधिसूचना
  • हाल ही में केन्द्र सरकार ने सिमी संगठन का प्रतिबंध 5 वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।
  • वर्ष 2017 में सबसे कम उम्र में उन्होंने महाधिवक्ता का पद संभाला।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-13 13:49 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव को स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) ट्रिब्यूनल का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इस संबंध में राष्ट्रपति के अनुरोध व मुहर के बाद सोमवार को केन्द्रीय न्याय एवं कानून विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। गौरतलब है कि विगत 8 फरवरी को ट्रिब्यूनल का गठन किया गया है।

अभी हाल ही में केन्द्र सरकार ने सिमी संगठन का प्रतिबंध 5 वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। जस्टिस कौरव पीठासीन अधिकारी के रूप में इस बात का परीक्षण करेंगे कि सिमी संगठन को गैर कानूनी घोषित करने के लिए पर्याप्त कारण हैं या नहीं।

जस्टिस कौरव इसके लिए संबंधित राज्यों (सिमी नेटवर्क वाले) में जाकर प्रकरणों की सुनवाई भी करेंगे। वर्ष 2017 में सबसे कम उम्र में उन्होंने महाधिवक्ता का पद संभाला। महाधिवक्ता रहते जस्टिस कौरव हाईकोर्ट जज बने। इसके बाद 2 जून 2022 को उनका स्थानांतरण दिल्ली हाईकोर्ट हुआ।

Tags:    

Similar News