मुकादमगंज-अंधेरदेव रोड पर हर दस मिनट में लग रहा जाम

वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था का पालन नहीं करा पा रही पुलिस समस्या लोडिंग वाहनों की भीड़, व्यापारी-ग्राहक परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-26 07:30 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

शहर के पुराने बाजार मुकादमगंज और अंधेरदेव में हर दस मिनट में जाम के हालात निर्मित होते हैं। इस समस्या की जड़ सुबह से शाम तक यहाँ लोडिंग वाहनों की धमाचौकड़ी है। जाम के कारण यहाँ के रहवासियों के साथ व्यापारी और ग्राहक सभी परेशान रहते हैं। अंधेरदेव और मुकादमगंज जैसे सँकरे मार्गों के बाजारों में जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तुलाराम चौक पर बैरिकेडिंग करके वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की थी, लेकिन यह व्यवस्था सिर्फ औपचारिकता के लिए रहती है। जिसके कारण जाम का असर आसपास के सभी बाजारों पर भी पड़ता है।

त्योहार में और बुरे हो जाते हैं हालात

आम दिनों की तुलना में त्योहार के मौकों पर इन बाजारों के हालात और भी बुरे हो जाते हैं। इन दिनों रक्षाबंधन के मद्देनजर बाजार लगे हुए हैं, जिसके कारण आधी सड़क तक ठेलों पर दुकानें लग रही हैं, जिसकी वजह से यहाँ पैदल चलना भी दूभर है। ऐसे में माल पहुँचाने के लिए अगर एक भी लोडिंग वाहन बाजार के अंदर पहुँच जाता है, तो लंबा जाम लोगों को झेलना पड़ता है।

शाम 7 बजे के बाद लोडिंग वाहनों को मिले एंट्री

क्षेत्रीय लोगों व व्यापारियों का कहना है कि जाम की समस्या से निजात पाने लिए ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम को अतिक्रमण और लोडिंग वाहनों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाइयाँ करनी चाहिए। इसके अलावा माल पहुँचाने वाले वाहनों का समय शाम 7 बजे के बाद निर्धारित होना चाहिए।

Tags:    

Similar News