जबलपुर: मौत के बाद बीमा कंपनी ने नाॅमिनी को नहीं दिया क्लेम

  • बैंक के माध्यम से प्रतिवर्ष कट रहा था प्रीमियम
  • पत्नी की मौत के बाद पति ने सारे दस्तावेज बैंक में जाकर जमा किए थे।
  • नाॅमिनी व परिजनों का आरोप है कि बैंक जाते हैं तो वहाँ पर सही जवाब नहीं मिलता है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-19 09:19 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीमा कंपनी लाख दावे करे की हम बीमित को हर सुविधा देते हैं पर जब जरूरत पड़ती है तो पॉलिसीधारकों को निराशा ही हाथ लगती है। मौत के बाद भी बीमा कंपनी के द्वारा नाॅमिनी को क्लेम का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

ऐसी ही शिकायत मध्यप्रदेश मण्डला जिले के भुआ बिछिया नया टोला निवासी चमरूलाल भारतीया ने की है। उन्होंने बताया कि बैंक में पत्नी आनंदा भारतीया का अकाउंट था। खाता क्रमांक 2498001700000374 से प्रतिवर्ष प्रीमियम भी काटा जा रहा था।

बैंक के माध्यम से हुई पॉलिसी के दौरान सभी सुविधा देने का दावा किया गया था। उन दावों की पोल उस वक्त खुली जब जुलाई 2023 में आनंदा की साँप के डसने से मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद पति ने सारे दस्तावेज बैंक में जाकर जमा किए थे।

दस्तावेज जमा करने के बाद जिम्मेदार अधिकारी ने कहा था कि जल्द ही बीमा राशि आपके खाते में आ जाएगी पर महीनों बीत गए और क्लेम की राशि पीड़ित को नहीं मिली। नाॅमिनी व परिजनों का आरोप है कि बैंक जाते हैं तो वहाँ पर सही जवाब नहीं मिलता है। यहाँ तक कि बीमा कंपनी का नाम भी बैंक के अधिकारी नहीं बता रहे हैं। बीमित अब निराश होकर कोर्ट में केस लगाकर न्याय की गुहार लगाने की तैयारी में है।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ -

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।

Tags:    

Similar News