जबलपुर: बोटिंग में लाइफ जैकेट की अनदेखी जिंदगी पर पड़ सकती है भारी

  • ग्वारीघाट, भेड़ाघाट सहित अन्य जगह पर लोग कर रहे बिना सुरक्षा के ही नौकायन
  • गुजरात के वड़ोदरा में हुए हादसे के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन
  • नौका-विहार को लेकर जारी किए गए निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-19 08:23 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।  गुजरात के वड़ोदरा में गुरुवार को पिकनिक के दौरान नदी में नाव पलटने से एक दर्जन से अधिक स्कूली छात्रों व शिक्षकों की मौत हो गई। ये हादसा जितना दर्दनाक है, उतनी ही दर्दनाक इसमें बरती गई लापरवाही है।

क्योंकि हादसे के दौरान कई लोग लाइफ जैकेट नहीं पहने हुए थे। जबलपुर में नर्मदा नदी के सबसे ज्यादा घाट और यहाँ होने वाली नौका-विहार का आनंद प्रतिदिन हजारों लोग उठाते हैं। बरगी डेम, ग्वारीघाट और भेड़ाघाट में हर साल लाखों टूरिस्ट देश भर से आते हैं।

लेकिन नौका-विहार करते समय कई लोग गंदगी और दूसरे की पहनी हुई बताकर लाइफ जैकेट नहीं पहनते। लेकिन वड़ाेदरा हादसे के बाद अब प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। गौरीघाट, तिलवारा, लम्हेटाघाट, बरगी, भेड़ाघाट समेत टूरिस्ट पॉइंटों में नौका विहार या क्रूज के सफर में लाइफ जैकेट को अनिवार्य करने का निर्णय लिया है।

4 सौ लाइफ जैकेट, उपयोग हो रहा महज 20-25 का

जबलपुर के सबसे मशहूर पर्यटन स्थल भेड़ाघाट के पंचवटी घाट से सबसे ज्यादा टूरिस्ट नौका-विहार करते हैं। संगमरमरी वादियों के बीच माँ नर्मदा का तेज प्रवाह जितना सुंदर और आकर्षक लगता है, इसमें उतना ही बड़ा जोखिम होता है।

नगर पंचायत भेड़ाघाट के सीएमओ विक्रम झारिया के अनुसार लाइफ जैकेट के उपयोग को लेकर हम हर समय सतर्क रहते हैं। नाविकों द्वारा टूरिस्टों को नाव में बैठने से पहले लाइफ जैकेट पहनने के लिए कहा जाता है, या नहीं इसकी जाँच गोपनीय तौर पर लगातार की जाती है।

पहले हमारे पास 200 लाइफ जैकेट थीं, लेकिन इस सीजन हमने 200 और नई लाइफ जैकेट खरीदकर नावों में रखी हैं। इनका उपयोग महज 20 से 25 लोग ही करते हैं। लेकिन अब हमने निर्णय लिया है, कि नौका-विहार उन्हीं टूरिस्ट को करने मिलेगी जो लाइफ जैकेट पहनेंगे।

पिकनिक के दौरान बरतें सावधानी

वड़ोदरा में मृत होने वाले सभी छात्र स्कूल की तरफ से पिकनिक पर गए थे। इन दिनों पिकनिक का मौसम चल रहा है। ऐसे में जबलपुर के सभी नर्मदा तटों में सामान्य दिनों के साथ वीकेंड पर काफी संख्या में स्कूल-कॉलेज के बच्चों और परिवार के लोग पिकनिक मनाने पहुँच रहे हैं।

खासकर युवा वर्ग जो उत्साह में सारी हदें पार कर देते हैं, और हादसे का शिकार बन जाते हैं। जानकारों का कहना है कि नदी और वॉटर फॉल वाले स्पॉटों में घूमने के दौरान सावधानी जरूर बरतनी चाहिए। नौका विहार के दौरान लाइफ जैकेट पहनना बेहद जरूरी है।

Tags:    

Similar News