बिलिंग, मीटर और वोल्टेज की समस्या है तो फोरम में आओ
शिविर में कराएं शिकायत का निराकरण, भटक रहे लोग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के निर्देश पर शहर वृत्त स्तरीय विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम का शिविर सोमवार 8 जनवरी को मिशन कंपाउंड संभागीय कार्यालय में लगाया जाएगा। इस शिविर में उपभोक्ताओं की बिलिंग, मीटर, नए कनेक्शन, टीसी और वोल्टेज आदि की समस्याओं को हल िकया जाएगा। जो भी उपभोक्ता अपनी शिकायत लेकर लम्बे समय से भटक रहा है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, वह भी इस शिविर में अपनी शिकायत का निराकरण करवा सकता है।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यपालन अभियंता शहर संभाग और वृत्त स्तरीय विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के अध्यक्ष इंजी सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि नियामक आयोग ने फरवरी 2023 में शहर वृत्त स्तरीय विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के शिविर लगाने के निर्देश दिए थे। 8 जनवरी को शिविर सुबह 11 बजे से मिशन कम्पाउंड परिसर में लगाया जाएगा। यहाँ प्राप्त होने वाले आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और जिन शिकायतों का तत्काल हल नहीं निकल पाएगा, उनके लिए समय सीमा तय की जाएगी।
वोल्टेज और ट्रिपिंग से लोग परेशान-
बताया जाता है िक ट्रिपिंग और वोल्टेज की समस्या से कई क्षेत्रों में लोग परेशान हैं। समय-समय पर इसकी शिकायत भी की जाती रही है, लेकिन उनका कोई निराकरण नहीं िकया जाता है। अब शिविर में लोग अपनी समस्याओं का आसानी से निराकरण करा सकते हैं। इसी प्रकार टीसी कनेक्शन को परमानेंट कनेक्शन में बदलने के िलए भी लोग परेशान होते हैं।