जबलपुर: एक दिन कॉलेज नहीं आए तो भेजा 3 दिन की छुट्टी पर
- शासकीय ललित कला महाविद्यालय में बंद कराया गेट, बाहर खड़े रहे छात्र-छात्राएँ
- बीएफए के एक दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राएँ शनिवार को किसी कारण से कॉलेज नहीं पहुँच पाए
- छात्र-छात्राओं के कॉलेज न आने से उनकी अटेंडेंस कम हो रही है ऐसे में उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं मिलेगा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एक दिन कॉलेज न आना छात्र-छात्राओं के लिए इतनी परेशानी का कारण बना कि उन्हें 3 दिन की और छुट्टी दे दी गई। सोमवार को जब छात्र-छात्राएँ कॉलेज पहुँचे तो गेट बंद कर दिया गया।
छात्रों ने शिक्षकों को और प्राचार्य से गुहार भी लगाई की उनकी पढ़ाई का नुकसान होगा लेकिन उनकी एक न सुनी गई। सीधे प्राचार्य द्वारा फरमान निकाला गया कि अब वे आगे भी छुट्टी मनाएँ। यह मामला है कांचघर बर्न कंपनी के पास स्थित शासकीय ललित कला महाविद्यालय का।
बीएफए के एक दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राएँ शनिवार को किसी कारण से कॉलेज नहीं पहुँच पाए। यही वजह है कि उन्हें तीन दिन की और छुट्टी दे दी गई और कहा गया कि 15 फरवरी के बाद ही कॉलेज आएँ। वहीं बताया गया कि तीन दिन के अवकाश में ऑनलाइन कक्षाएँ लगेंगी।
छात्र-छात्राओं के कॉलेज न आने से उनकी अटेंडेंस कम हो रही है ऐसे में उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं मिलेगा। इसको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। इस दौरान उनकी ऑनलाइन क्लास लगेंगी, ताकि उनका नुकसान न हो।
-प्रो. राजलक्ष्मी त्रिपाठी, प्राचार्य ललित कला कॉलेज