दुर्घटना में हाथ व पैर कट गए फिर भी बीमित को नहीं मिला बीमा का लाभ
आरोप- एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कर रही जालसाजी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
किसी हादसे में गंभीर होने पर बीमा कंपनी द्वारा सारे लाभ देने का वादा करके आम लोगों को पॉलिसी बेची जा रही है। बीमित को जब जरूरत होती है तो क्लेम डिपार्टमेंट व सर्वेयर टीम के सदस्य यह कहकर हाथ खड़े कर लेते हैं कि मौत के बाद ही हमारी कंपनी सारे लाभ देती है। बीमितों का आरोप है कि बीमा कंपनी आम लोगों के साथ गोलमाल कर रही है। ऐसी ही शिकायत मध्य प्रदेश देव तालाब निवासी अरुण पटैल ने की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से उनका बीमा है। पॉलिसी क्रमांक पीपी000208 का प्रीमियम भी पाँच साल का जमा है। पॉलिसी करते वक्त बीमा कंपनी के अधिकारियों ने वादा किया था कि हमारी कंपनी हर समय आपकी मदद करेगी। हादसे का शिकार होने पर सारे लाभ देगी। नवंबर 2022 को एक दुर्घटना में उनका उल्टा पैर, हाथ तथा सीधे पैर का पंजा कट गया था। गंभीर अवस्था में रीवा व नागपुर के निजी अस्पताल में इलाज चला। इस दौरान बीमा कंपनी के द्वारा किसी भी तरह की सहायता नहीं दी गई। बीमित को अपने खर्च पर अपना इलाज कराना पड़ा और ठीक होने के बाद बीमा कंपनी में क्लेम किया तो बीमा अधिकारी अब कह रहे हैं कि हमारी कंपनी पैर, हाथ व पंजा कटने पर किसी भी तरह का लाभ नहीं देती है और आपकी अगर मौत होती तो हम सारे लाभ देते। पीड़ित का आरोप है कि पॉलिसी करते वक्त तो सारे लाभ देने का वादा किया था पर अब एचडीएफसी के जिम्मेदार मुकर रहे हैं। वे इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएँगे।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।