जबलपुर: स्कूल को बचाने सड़क पर उतरे पूर्व छात्र
जुलूस निकालकर सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रांझी के लक्ष्मी नारायण यादव स्कूल (एलएनवाय) को बचाने के लिए गुरुवार को पूर्व छात्रों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए। पूर्व छात्रों ने दर्शन सिंह तिराहे से जुलूस निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
लक्ष्मी नारायण स्कूल बचाओ संघर्ष समिति के रमेश बोहित और शिव यादव ने कहा कि वर्तमान में एलएनवाय स्कूल में 50 करोड़ का सेटअप मौजूद है। यहाँ पर 25 क्लास रूम, प्रयोगशाला, 5 स्मार्ट क्लासेस, 1 स्मार्ट क्लास का कंट्रोल रूम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और लगभग 300 पेड़ लगे हुए हैं। 70 साल पुराने स्कूल के विशाल सेटअप को मिटाकर 35 करोड़ का सीएम राइज स्कूल बनाना जनता के पैसों की बर्बादी है। पूर्व छात्र कृष्णकांत दीक्षित और राजीत यादव ने कहा कि सभी लोग रांझी में सीएम राइज स्कूल बनाने का समर्थन करते हैं, लेकिन सीएम राइज स्कूल किसी दूसरी जगह बनना चाहिए। ऐसे विनाशकारी विकास को किसी भी हालत में मंजूर नहीं किया जाएगा। इस मौके पर राकेश सैनी, नेमसिंह मरकाम, जगतमणि चतुर्वेदी, आशुतोष वत्स, सोनू दुबे, आरआर पांडे, मुकेश पटेल, अनिल सोनकर, चंदू जैन, जग्गू विश्वकर्मा, नारायण गुप्ता, राजेश श्रीवास, रविन्द्र कुशवाहा, केके मिश्रा और गोविंद अहिरवार मौजूद थे।
सेटअप को नुकसान नहीं
स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में कैन्ट विधायक अशोक रोहाणी ने भरोसा दिलाया कि सीएम राइज स्कूल के लिए एलएनवाय स्कूल के सेटअप को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुँचाया जाएगा।
सीएम राइज स्कूल के लिए करौंदीग्राम कन्या शाला से सामुदायिक भवन के बीच पर्याप्त जमीन मौजूद है। यहाँ पर सीएम राइज स्कूल का निर्माण कराया जाएगा।