जबलपुर: वन विभाग की टीम का छापा, सागौन के फर्नीचर जब्त
- सागौन की लकड़ियों से अवैध रूप से फर्नीचर बनाए जा रहे थे।
- वन रक्षकों के साथ ग्राम झिरमिला में पंजी यादव के घर दबिश दी
- सर्चिंग के दौरान अवैध रूप से सागौन की लकड़ी से फर्नीचर निर्माण होते पाए गए।
Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-10 13:48 GMT
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कुंडम के ग्राम झिरमिला में शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने पंजी यादव के घर में छापेमारी की, जहाँ से सागौन की लकड़ियों से अवैध रूप से फर्नीचर बनाए जा रहे थे।
रेंजर कुंडम महेशचंद्र कुशवाहा ने बताया कि डीएफओ ऋषि मिश्रा के निर्देश पर अवैध कटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाइयाँ की जा रही हैं, जिसके तहत शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर उन्होंने डिप्टी रेंजर राजेन्द्र त्रिवेदी, यादवेन्द्र यादव, विपेन्द्र रैदास, विवेक पटैल, रामनाथ बैगा, स्वाति दुबे, उषा बैगा व अन्य वन रक्षकों के साथ ग्राम झिरमिला में पंजी यादव के घर दबिश दी
जहाँ सर्चिंग के दौरान अवैध रूप से सागौन की लकड़ी से फर्नीचर निर्माण होते पाए गए। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विस्तृत छानबीन की जा रही है।