कांग्रेस की नीयत एवं नीति में खोट-उप मुख्यमंत्री शुक्ला
लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 29 सीटों पर जीत का दावा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला बुधवार को पहली बार जबलपुर प्रवास पर आए। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मप्र विकास के पथ पर अग्रसर हैं।
उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया। उन्होंने कहा- भाजपा और हमें सिर्फ जनता के बीच पहुँचना है। कांग्रेस पहले भी दावा कर रही थी कि प्रदेश में उनकी सरकार बन रही है, लेकिन जब नतीजे आए तो उनकी सीट आधी हो गई। कांग्रेस नेताओं की नीति और नीयत पर अब सवाल भी उठने लगे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब 15 माह तक कांग्रेस की प्रदेश में सरकार थी, उस दौरान उन्होंने सारी जनहित की योजनाएँ बंद कर दी थीं जिसके चलते ही जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव यह स्पष्ट कर चुके हैं कि लाड़ली बहना योजना बंद नहीं की जाएगी। वहीं डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत लोगों को दी जाने वाली मदद के बारे में राजेंद्र शुक्ला का मानना है कि अभी भी समाज के वंचित और गरीब लोगों को मदद की जरूरत है और उनकी यह मदद जारी रहनी चाहिए। इस दौरान विधायक सुशील तिवारी इंदू, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कमलेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
डिप्टी सीएम ने रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय पहुँचकर कार्यकर्ताओं से कार्यालय में मुलाकात की, जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, विधायक अभिलाष पांडे, सदानंद गोडबोले, ननि अध्यक्ष रिकुंज विज, अश्विनी परांजपे, लालू यादव, रविन्द्र पचौरी, निर्मल चोपड़ा, शुभम अवस्थी, डॉ. नितिन दुबे आदि उपस्थित थे।
केशव कुटी पहुँचे- वरिष्ठ प्रचारक बाला साहेब शिरपुरकर के गंगाजलि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम केशवकुटी पहुँचे और उन्होंने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वरिष्ठ प्रचारक एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
माँ नर्मदा का पूजन- डिप्टी सीएम ने गोलबाजार स्थित भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक शरद अग्रवाल के निवास पर माँ नर्मदा का पूजन किया। इस दौरान लम्हेटाघाट सरस्वतीघाट का पुल पायलट प्रोजेक्ट की तर्ज पर बने इसका ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान डॉ. सुधीर अग्रवाल, शिवशंकर पटेल आदि मौजूद रहे। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति अजीत समदडिय़ा एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने श्री शुक्ला को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। वहीं नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे व रजत भार्गव ने जबलपुर में कैबिनेट बैठक करने व नमामि नर्मदा प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की।