गुलौआ ताल में बंदरों का खौफ मॉर्निंग वॉकर्स हो रहे परेशान
वन विभाग और नगर निगम नहीं कर रहा कार्रवाई
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
गढ़ा के गुलौआ ताल में लाल मुँह के बंदरों की टोली मॉर्निंग वॉकर्स के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। मदन महल की पहाड़ियों से आने वाली बंदरों की ये टोली अचानक लोगों पर हमला कर देती है, जिसके कारण पिछले चार-पाँच दिनों में एक दर्जन से ज्यादा लोग गिरने और बंदरों के काटने के कारण बुरी तरह घायल हो चुके हैं। लोगों का आरोप है कि बंदरों के खौफ से निजात पाने के लिए कई बार नगर निगम और वन विभाग में शिकायतें भी की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
सड़क पर अजगर को देखकर लगा मजमा
तिलवारा मेन रोड पर शनिवार की देर रात 8 फीट लंबे अजगर को देखकर मजमा लग गया। एक कपड़े को शिकार समझकर अजगर काफी देर तक उसे िनगलने का प्रयास करता रहा, लेकिन भीड़ जमा होने के बाद अजगर घबराकर कपड़ा छोड़कर झाड़ियों के पीछे चला गया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क पर लोग मौजूद रहे।