जबलपुर: परियट जलाशय के आसपास कई जंगली जानवरों का खौफ

  • तीन दिन में एक दर्जन से ज्यादा पालतू मवेशियों के मिले शव
  • परियट जलाशय के आसपास के तालाबों में मगरमच्छों का मूवमेंट
  • घने कोहरे का फायदा उठाकर रहवासी एरिया में घुसकर मवेशियों पर अटैक करते हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-29 13:46 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। परियट जलाशय से लगे रिठौरी, घाना, खमरिया से लगे इलाकों में जंगली जानवरों का खौफ बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले तीन दिनों में गायब हुए एक दर्जन से अधिक पालतू मवेशियों के अलग-अलग जगह शव मिलने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं।

मवेशियों का शिकार किस वन्य प्राणी ने किया इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कोई मगरमच्छ तो कोई सियार के झुंड तो किसी को तेंदुओं द्वारा शिकार करने का अनुमान लगाया जा रहा है।

क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर वन्य प्राणी विशेषज्ञ शंकरेन्द्रुनाथ ने अपनी टीम के साथ कई जगहों का निरीक्षण करने के बाद बताया कि मवेशियों का सियार के झुंड तो कुछ को तेंदुए द्वारा शिकार किए जाने का अनुमान है।

मछुआरों ने बंद किया काम|

परियट जलाशय के आसपास के तालाबों में मगरमच्छों का मूवमेंट होने के कारण मछली पालन करने वाले मजदूरों ने काम बंद कर दिया है। कई मछुआरों ने मगरों द्वारा अचानक हमला करने की बात भी कही।

कोहरे के बीच करते हैं अटैक

ग्रामीणों के अनुसार सियार का झुंड और तेंदुए सुबह 5 से 6 बजे के बीच घने कोहरे का फायदा उठाकर रहवासी एरिया में घुसकर मवेशियों पर अटैक करते हैं। रविवार की सुबह रिठाैरी में कुछ लोगों ने एक तेंदुए की गाँव में घूमने की पुष्टि भी की है।

साँप ने फैलाई दहशत

अधारताल झंडा चौक के पास रहने वाले सतीश तिवारी के घर में रविवार की सुबह आठ फीट लंबा साँप घुस गया।

जिसके कारण पूरा परिवार दहशत में आ गया। सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा पहुँचे और एक घंटे की मशक्कत के बाद साँप को पकड़कर पाटबाबा के जंगल में छोड़ा।

Tags:    

Similar News